Tuesday, July 15, 2025

ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का ऐतिहासिक मिशन पूरा, पृथ्वी की ओर रवाना

- Advertisement -

Shubhanshu Shukla :  इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) से ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला अपने अन्य सहयोगियों के साथ धरती पर वापसी के लिए तैयार हैं. Undocking की प्रक्रिया शुरू हो गई है. शुभांशु सोमवार की शाम चार बजकर  45 मिनट पर  अंतरिक्ष से धरती पर लौटेने के लिए मिशन पर चल पड़े हैं. आज ही  शुभांशु शुक्ला समेत चारों अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी होने जा रही है. ये अंतरिक्ष यान मंगलवार 15 जुलाई को  कैलिफोर्निया के तट पर अंतर्राष्ट्रीय समय दोपहर 3:00 बजे  लैंड करेंगे.

 ISS छोड़ने से पहले कमांडर पैगी व्हिटसन ने AxiomMission4 को सफल बनाने वाले अंतरिक्ष स्टेशन के चालक दल को  एक्स-4 मिशन में सहयोग के लिए धन्यवाद दिया.

Shubhanshu Shukla की वापसी का नासा लाइव कवरेज का पूरा कार्यक्रम

भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे – नासा+ पर हैच समापन कवरेज शुरू हुआ.

भारतीय समयानुसार दोपहर 2.25 बजे – चालक दल अंतरिक्ष यान में प्रवेश किए और हैच बंद हुआ.

भारतीय समयानुसार शाम 4.15 बजे – नासा+, एक्सिओम स्पेस और स्पेसएक्स चैनलों पर अनडॉकिंग कवरेज शुरू किया.

भारतीय समयानुसार शाम 4.35 बजे – अनडॉकिंग की प्रक्रिया .

केंद्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह का बयान

शुभांशु शुक्ला की वापसी पर केंद्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह ने कहा है कि सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि शुभ्रांशु ने वहां जो प्रयोग किए हैं, जीवन विज्ञान या वृक्षारोपण से संबंधित, उसके लिए किट हमारे जैव प्रौद्योगिकी विभाग और हमारे संस्थानों जैसे भारतीय विज्ञान संस्थान, बैंगलोर और आईआईटी से उपलब्ध कराए गए थे. स्वदेशी किट, स्वदेशी प्रयोग, स्वदेशी लोगों द्वारा किए गए, जिनका लाभ दुनिया के अन्य देश उठाएंगे और उनका उपयोग करेंगे. ये सारे प्रयोग आज तक कभी कल्पना भी नहीं की गई थी. भारत की पहल पर, शुभांशु ने ये पूरी दुनिया के लिए किया है. पहली बार, भारतीय मूल के प्रयोग किसी भारतीय व्यक्ति द्वारा दुनिया के लिए किए गए हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news