Friday, September 19, 2025

AI का नया खतरा: Google Gemini ने दिखाई अदृश्य डिटेल्स

- Advertisement -

फोटो एडिटिंग से आगे बढ़ा AI, दिखाई असल जिंदगी की डिटेल्स

नई दिल्ली। इंटरनेट पर इन दिनों गूगल जेमिनी (Google Gemini) का ‘Banana AI Saree Trend’ खूब वायरल हो रहा है। इसमें लोग अपनी फोटो अपलोड करके एआई से साड़ी पहनी हुई तस्वीर जनरेट कर रहे हैं।

लेकिन इसी बीच एक महिला का अनुभव सोशल मीडिया पर सनसनी मचा रहा है। महिला ने इंस्टाग्राम पर वीडियो डालकर बताया कि जेमिनी से बनी उसकी साड़ी वाली फोटो में शरीर पर ऐसा तिल (मोल) नजर आया, जो उसकी असली फोटो में बिल्कुल नहीं था। महिला ने कहा, “ये डरावना और अजीब है। समझ नहीं आया कि AI को यह डिटेल कैसे मिली।”

70 लाख से ज्यादा व्यूज

महिला के इस वीडियो को अब तक करीब 70 लाख लोग देख चुके हैं। कई यूजर्स ने भी कमेंट कर ऐसे ही अनुभव साझा किए। एक यूजर ने लिखा, “मेरे साथ भी ऐसा हुआ। मेरी फोटो में टैटू नहीं था, लेकिन AI इमेज में टैटू दिखा।” दूसरे यूजर ने कहा, “जेमिनी आपके इंटरनेट पर डाले गए पुराने फोटो-वीडियो से डिटेल ले लेता है।”

तकनीकी कारण भी बताए गए

विशेषज्ञों का मानना है कि AI सिर्फ अपलोड की गई तस्वीर पर निर्भर नहीं करता, बल्कि इंटरनेट पर मौजूद आपकी डिजिटल हिस्ट्री, पब्लिक फोटो और डेटा से भी जानकारी जोड़ सकता है। इसी वजह से तस्वीरें ज़्यादा रियल और डिटेल्ड नजर आती हैं।

क्या है Gemini Nano Banana?

गूगल का Gemini Nano Banana असल में एक इमेज-एडिटिंग फीचर है। शुरुआत में यह 3D फिगर जैसी तस्वीरें बनाने के लिए मशहूर हुआ था, लेकिन अब साड़ी ट्रेंड की वजह से चर्चा में है।

महिला की चेतावनी

महिला ने लोगों को सलाह दी कि सोच-समझकर ही अपनी तस्वीरें AI टूल्स या सोशल मीडिया पर अपलोड करें, क्योंकि यह टेक्नॉलॉजी आपके बारे में आपकी सोच से कहीं ज्यादा जान सकती है।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news