गोवा: दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) के गुर्गे और डोंगरी में उसकी ड्रग्स (Drugs) की फैक्ट्री संभालने वाले ड्रग तस्कर दानिश चिकना (Danish Chikna) को गोवा (Goa) से गिरफ्तार (Arrested) किया गया है. दानिश चिकना दाऊद इब्राहिम का करीबी है, जो भारत में ड्रग्स सिंडिकेट का हिस्सा है. इससे पहले भी NCB ने उसे गिरफ्तार किया था. उसपर आरोप था कि डोंगरी इलाके में ड्रग्स सिंडिकेट चला रहा है. उसका असली नाम दानिश मर्चेंट है. गोवा में होने वाली यह गिरफ्तारी NCB मुंबई के जरिए हुई है. इस गिरफ्तारी से दाऊद के ड्रग्स कारोबार को बड़ा झटका लगा है. पुलिस मामले में आगे की जांच में दानिश चिकना से पूछताछ करने में जुटी हुई है.


