Monday, July 14, 2025

कोरोना के नए वेरिएंट एक्सएफजी ने फिर चिंता बढ़ाई….159 नए केस 

- Advertisement -

Corona New Variant नई दिल्ली : कोरोना के नए वेरिएंट एक्सएफजी ने फिर चिंता बढ़ा दी है. देश में अब तक 206 एक्सएफजी के केस सामने आ चुके हैं. सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र (89) में हैं, फिर पश्चिम बंगाल (49), तमिलनाडु, केरल, गुजरात और दिल्ली में भी केस मिले हैं। सिर्फ मई महीने में 159 नए केस आए थे.

Corona New Variant:एमपी में तेजी से  फैल रहा है वेरियंट

एक्सएफजी वेरिएंट मध्य प्रदेश में भी तेजी से फैल रहा है. एम्स भोपाल की रिपोर्ट के अनुसार 63 प्रतिशत से ज्यादा केस एक्सएफजी वेरिएंट के हैं. यहां कुल 44 में से 28 सैंपलों में एक्सएफजी वेरिएंट पहचाना गया है. कोरोना का एक्सएफजी वेरिएंट सबसे पहले कनाडा में मिला था और अब तक भारत सहित 38 देशों में फैल चुका है. कोविड के दूसरे वेरिएंट की तरह ही इससे भी सबसे ज्यादा बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों को है.

एक्सएफजी वेरिएंट क्या है?

एक्सएफजी कोविड-19 वायरस का एक रिकॉंबिनेंट वेरिएंट है. इसका मतलब है कि यह वायरस के 2 पुराने वेरिएंट्स, एलएफ.7 और एलपी.8.1.2 के आपस में मिल जाने से बना है. जब कोई व्यक्ति एक साथ दो अलग-अलग वेरिएंट्स से संक्रमित होता है, वायरस उनके जीन को आपस में मिक्स कर सकता है. उसी से इसतरह के वेरिएंट बनते हैं. एक्सएफजी, ओमिक्रॉन फैमिली का ही हिस्सा है, जो 2021 के अंत से पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा फैलने वाला वेरिएंट रहा है. इसे पहली बार कनाडा में पहचाना गया था.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news