अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की तबीयत अचानक बिगड़ गई है. सांस लेने में तकलीफ होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को बेंगलुरु के MS रमैया अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टर उनका चेकअप और जरूरी टेस्ट करके बीमारी का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं.
मल्लिकार्जुन खड़गे अस्पताल मे भर्ती
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की तबीयत खराब हो गई है. उन्हें बेंगलुरु के MS रमैया अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स मुताबिक 83 साल के खड़गे को मंगलवार को बुखार और पैरों में दर्द की शिकायत हुई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टर उनकी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं.
कांग्रेस अध्यक्ष की हालत स्थिर
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की हालत स्थिर है.
बता दें कि मल्लिकार्जुन खड़गे भारतीय राजनीति के प्रमुख नेताओं में से एक हैं और अक्टूबर 2022 में उन्हें कांग्रेस अध्यक्ष चुना गया था. वह 7 अक्टूबर को नगालैंड के कोहिमा में एक जनसभा को संबोधित करने वाले थे, जिसमें 10 हजार लोगों के शामिल होने की उम्मीद है. हालांकि, अब उनकी तबीयत खराब होने के कारण इस दौरे पर अनिश्चितता बनी हुई है.
कांग्रेस नेताओं और सर्मथकों में चिंता
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के अस्पताल में भर्ती होने की खबर से देश भर में कांग्रेस नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों में चिंता फैल गई है. बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता उनके जल्द से जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं.