Wednesday, January 28, 2026

भगोड़े नीरव मोदी को भारत लाने का रास्ता साफ.ब्रिटेन की कोर्ट ने प्रत्यर्पण रोकने की अपील खारिज की

लंदन

7 हजार करोड के PNB घोटाले के आरोपी हीरा व्यापारी नीरव मोदी को भारत लाने का रास्ता साफ हो गया है. ब्रिटेन में प्रत्यर्पण रोकने के लिए हाईकोर्ट में दाखिल की गई याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया है. नीरव मोदी की तरफ से प्रत्यर्पण रोकने के लिए दलील दी गई थी कि वो डिप्रेशन का शिकार है और औऱ भारत की जेल में आत्महत्या कर सकता है.इस आधार उसके वकील ने प्रत्यर्पण रोकने की मांग की लेकिन कोर्ट ने पूरी याचिका सुनने क बाद उसे खारिज कर दिया. कोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि नीरव मोदी का प्रत्यर्पण किसी भी मायने में अन्यायपूर्पण नहीं होगा.

नीरव मोदी को पिछले साल ब्रिटेन की वेस्टमिंस्टर कोर्ट ने  भारत प्रत्यर्पित करने का आदेश दिया था लेकिन बाद में उस फैसले कोर के लिए अपील को हाईकोर्ट से मंजूरी मिल गई थी.

लंदन की जेल में है नीरव मोदी

7 हजार करोड़ के PNB BANK घोटाला सामने आने के बाद PMLA COURT ने दिसंबर 2019 में नीरव मोदी को आर्थिक अपराधी घोषित किया था. जिसके बाद वो भारत से भाग गया. तीन साल बाद ब्रिटेन का स्कॉटलैंड यार्ड पुलिस ने नीरव मोदी को 13 मार्च 2019 को लंदन में गिरफ्तार किया और तब से नीरव मोदी लंदन की वैंड्सवर्थ जेल में कैद है.

लंदन से भारत लाया जा सकता है नीरव मोदी

भारत सरकार लंबे वक्त से भगोड़े नीरव मोदी को देश वापस लाने की कोशिश में हैं, लेकिन नीरव मोदी के वकील लगातार दलीलें दे कर प्रत्यर्पण रोकने मे सफल रहे थे. अब डिप्रेशन वाली दलील खारिज होने के बाद  नीरव मोदी को लंदन की जेल से भारत लाया जा सकता है.

Latest news

Related news