Monday, July 7, 2025

विमान हादसे में मचा कोहराम: एकमात्र जीवित यात्री की जुबानी मौत का मंजर, PM मोदी करेंगे दौरा

- Advertisement -

हैदराबाद: गुरुवार दोपहर भारत में एक भयंकर विमान हादसा हुआ जब अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की बोइंग 787 ड्रीमलाइनर फ्लाइट, जिसमें 230 से अधिक यात्री और 12 क्रू सदस्य (2 पायलट सहित) सवार थे, अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई. विमान ने 1:39 बजे उड़ान भरी और तुरंत बाद कप्तान सुमीत सभरवाल ने ‘मेडे’ (Mayday) आपातकालीन संदेश भेजा. इसके बाद विमान से कोई संपर्क नहीं हो पाया. विमान अहमदाबाद के मेघाणी नगर क्षेत्र में बीजे मेडिकल कॉलेज के आवासीय इलाके में गिर गया.

एयर इंडिया ने नई जानकारी जारी करते हुए बताया कि विमान में सवार कुल 242 लोगों में से 241 की मौत की पुष्टि हुई है. एकमात्र जीवित बचे यात्री का अस्पताल में इलाज चल रहा है. यात्रियों में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, एक कनाडाई और सात पुर्तगाली नागरिक शामिल थे. जीवित बचा यात्री ब्रिटिश नागरिक है, जिसका भारतीय मूल है. दुर्भाग्यवश, गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी इस विमान में सवार थे, जिनकी मौत हो गई है.

इस हादसे के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और नागरिक उड्डयन मंत्री के राम मोहन नैडु दुर्घटना स्थल पर पहुंचे. एयर इंडिया के मालिक टाटा ग्रुप ने मृतकों के परिजनों के लिए एक करोड़ रुपये की एक्स-ग्रैशिया राशि घोषित की है.

 

AI-171 हादसे में बहन की मौत, परिजन बोले — DNA सैंपल दिया है, अब बस इंतज़ार है"

हमदाबाद में हुए भीषण एयर इंडिया AI-171 विमान हादसे में मृतकों की पहचान के लिए DNA टेस्ट की प्रक्रिया जारी है. इस हादसे ने कई परिवारों को गहरा दर्द दिया है. नडियाद के एक निवासी ने मीडिया से बात करते हुए टूटे स्वर में अपना दुख साझा किया.

"आज जो दुर्घटना हुई है उसमें मेरी बहन भी शामिल थी, जो मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए नडियाद आई हुई थी. आज वह यहां से रवाना होने वाली थी. मैं उन्हें एयरपोर्ट तक छोड़ने गया था, जैसे ही मैं वापस आया मुझे सूचना मिली कि फ्लाइट क्रैश हो चुकी है…"

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news