Tuesday, January 13, 2026

जम्मू-कश्मीर में 4 राज्यसभा सीटों पर उपचुनाव का एलान, 24 अक्टूबर को डाले जाएंगे वोट

नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर की चार खाली पड़ी राज्यसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इन सीटों पर मतदान और मतगणना 24 अक्टूबर को ही पूरी कर ली जाएगी।

गौरतलब है कि ये चारों राज्यसभा सीटें फरवरी 2021 से खाली हैं। आयोग ने बताया कि चुनाव की अधिसूचना 6 अक्टूबर को जारी होगी। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 13 अक्टूबर तय की गई है। नामांकन पत्रों की जांच 14 अक्टूबर तक की जाएगी और उम्मीदवार 16 अक्टूबर तक अपना नामांकन वापस ले सकेंगे।

चुनाव आयोग के अनुसार, मतदान 24 अक्टूबर को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक होगा। इसके बाद शाम 5 बजे से मतगणना शुरू की जाएगी और उसी दिन नतीजे भी घोषित कर दिए जाएंगे।

जम्मू-कश्मीर में राज्यसभा सीटों पर यह उपचुनाव लंबे समय से लंबित था। फरवरी 2021 से रिक्त पड़ी इन सीटों के भरने के साथ राज्यसभा में केंद्रशासित प्रदेश का प्रतिनिधित्व फिर से तय होगा।

Latest news

Related news