Wednesday, January 14, 2026

BSF Recruitment Reservation: बीएसएफ भर्ती में अग्निवीरों को बड़ी राहत, आयु से लेकर टेस्ट सबमें भारी छूट

केंद्र सरकार की अग्निवीर योजनों को लेकर लोगों का विरोध अभी भी जारी है . कोई भारत के युवाओं के भविष्य का हवाला देकर इस योजना के खिलाफ उंगलियां उठा रहा है तो कोई सेना के भविष्य को लेकर चिंतित है. इसी बीच एक ऐसी खबर सामने आई है. जिसे सुनने के बाद शायद विरोधियों का नजरिया इस योजना को लेकर बदल जाए. खबर है कि केंद्र सरकार ने सीमा सुरक्षा बल यानि (बीएसएफ) में रिक्तियों में पहले अग्निवरों के लिए 10 % आरक्षण की घोषणा की है.

गृह मंत्रालय का बड़ा फैसला

गृह मंत्रालय की अधिसूचना के मुताबिक भूतपूर्व अग्निवीरों को फिजिकल टेस्ट में भी छूट दी जाएगी. इसके लिए गृह मंत्रालय ने बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स, जनरल ड्यूटी कैडर रिक्रूटमेंट रूल्स, 2015 में संशोधन किया है, जो गुरुवार (9 मार्च) से लागू हो गया है.

उम्र में भी मिलेगी भारी छूट

सिर्फ इतना ही नहीं इसके साथ ही पहले बैच के पुराने अग्निवीरों को ऊपरी आयु सीमा में भी 5 साल की छूट दी जाएगी. दरअसल केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक अधिसूचना के जरिए इसकी घोषणा की है. गृह मंत्रालय ने 6 मार्च को जारी की गई अधिसूचना में कहा कि बीएसएफ में रिक्तियों का दस प्रतिशत भूतपूर्व अग्निवीरों के लिए आरक्षित होगा.

नोटिफिकेशन में बताया गया है कि कॉन्स्टेबल की भर्ती में भूतपूर्व अग्निवीरों के पहले बैच के अभ्यर्थियों के लिए ऊपरी आयु सीमा पांच साल तक बढ़ा दी जायेगी. बाद के बैच को तीन साल तक आयु सीमा में छूट मिलेगी.

Latest news

Related news