Friday, September 5, 2025

नीले ड्रम मर्डर केस: आरोपी मुस्कान जेल से चाहती है ‘बेल’

- Advertisement -

मेरठ। नीले ड्रम में पति की लाश को सीमेंट से भर देने वाली मुस्कान रस्तोगी आज भी सुर्खियों में है। इस बार खबर उसकी क्रूरता की नहीं, बल्कि जेल में उसकी एक अजीबोगरीब इच्छा की है। चौधरी चरण सिंह जिला कारागार में बंद मुस्कान ने साथी कैदियों से बातचीत में कहा कि वह भगवान कृष्ण जैसे बेटे को जन्म देना चाहती है। जी हां, वही मुस्कान, जिसने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर अपने पति सौरभ राजपूत की बेरहमी से हत्या की थी।

नीला ड्रम, हत्या और एक खौफनाक साजिश

मामला मार्च 2025 का है. मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में इंदिरा नगर कॉलोनी में रहने वाले सौरभ राजपूत की हत्या की हो गई. सौरभ की पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल ने मिलकर सौरभ को चाकू से गोद डाला। इतना ही नहीं, दोनों ने लाश के टुकड़े किए, सिर और हथेलियों को अलग किया, और बाकी हिस्से को नीले ड्रम में डालकर सीमेंट से सील कर दिया। इस खौफनाक साजिश का खुलासा तब हुआ, जब सौरभ की बहन को शक हुआ और पुलिस ने छानबीन शुरू की।

मुस्कान की बेटी ने भी दिए थे अहम सुराग

बताया जाता है कि इस मामले में सौरभ और मुस्कान की छह साल की बेटी ने भी कुछ अहम सुराग दिए। पुलिस ने ड्रम को काटकर शव निकाला, तो पता चला कि मुस्कान और साहिल ने सबूत मिटाने की पूरी कोशिश की थी। साहिल ने सौरभ की हथेलियां और सिर ठिकाने लगाया, ताकि शव की पहचान न हो सके। इतना ही नहीं, मुस्कान ने सौरभ के फोन से उसकी बहन को मैसेज भेजकर यह जताने की कोशिश की कि वह जिंदा है। लेकिन आखिरकार सच सामने आ ही गया. दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

गर्भवती है मुस्कान

अब ताजा खबर यह है कि मुस्कान गर्भवती है। चौधरी चरण सिंह जिला कारागार के वरिष्ठ अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा के मुताबिक, जेल मैनुअल के तहत मुस्कान की पूरी देखभाल की जा रही है। उसे नियमित रूप से डॉक्टरों और स्त्री रोग विशेषज्ञों को दिखाया जा रहा है। उसे अतिरिक्त खुराक और दवाइयां भी दी जा रही हैं. जेल में आने के बाद उसका नशे का आदी होना भी कथित तौर पर छूट गया है, लेकिन मुस्कान की हरकतें और बयान अभी भी सुर्खियां बटोर रहे हैं।

इलाहाबाद HC में राहत की गुहार लगा रहे मुस्कान और साहिल

जेल में साथी कैदियों से बातचीत के दौरान मुस्कान ने अपनी इच्छा जाहिर की कि वह भगवान कृष्ण जैसे बेटे को जन्म देना चाहती है। यह सुनकर लोग हैरान हैं कि जिस महिला पर इतना जघन्य अपराध का आरोप है, वह ऐसी बातें कैसे कर सकती है? कुछ लोग इसे उसकी जमानत की कोशिश से जोड़कर देख रहे हैं, क्योंकि गर्भवती होने के कारण वह जेल से बाहर आने की कोशिश में है। मेरठ की अदालत ने उसकी जमानत अर्जी खारिज कर दी थी, और अब वह और साहिल इलाहाबाद हाई कोर्ट में राहत की गुहार लगा रहे हैं।

नीले ड्रम का खौफ

इस हत्याकांड ने नीले ड्रम को चर्चा में ला दिया था. मेरठ में दुकानदारों का कहना है कि लोग अब नीला ड्रम खरीदने से डर रहे हैं। कुछ दुकानदार तो ग्राहकों से आईडी मांगने लगे हैं, ताकि ड्रम का गलत इस्तेमाल न हो। जूस बेचने वालों ने नीले ड्रम को सफेद ड्रम से बदल लिया, क्योंकि ग्राहक नीला ड्रम देखकर सहम जाते हैं। पिछले कुछ महीनों में सोशल मीडिया पर भी नीले ड्रम को लेकर मजाक और मीम्स की बाढ़ आ गई है।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news