Anil Vij Muslim Reservation : कर्नाटक में सरकारी कामों में मुस्लिम कोटा को लेकर सियासत गर्माई हुई है. BJP इसको लेकर कांग्रेस सरकार पर हमलावर है.हरियाणा में अनिल विजन ने देश को बांटने वाला फैसला करार देते हुए कहा कि मुस्लिमों ने 400 सालों तक हिंदुस्तान पर राज किया है, ऐसे में उनको छूट देने की जरूरत क्या है. वहीं बिहार में BJP के OBC मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव निखिल आनंद ने कांग्रेस पर ‘धर्मनिरपेक्षता के नाम पर मुस्लिम तुष्टिकरण’ की नीति अपनाने का आरोप लगाया.
Anil Vij Muslim Reservation : ‘मुस्लिमों ने 400 साल राज किया,अब आरक्षण क्यों?’
हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि ‘कर्नाटक में सरकारी कामों में मुस्लिमों को 4% आरक्षण दिया है. इसको किसी भी प्रकार से ठीक नहीं ठहराया जा सकता है. मुस्लिमों ने 400 साल हमारे ऊपर राज किया है. उनको किसी छूट की क्या जरूरत है.’ विज ने कांग्रेस पर भड़कते हुए कहा यह समाज को बांटने का काम है. दूध में दही डाल दी गई है. यह फट जाए. यह कांग्रेस के चरित्र में है. कांग्रेस ने 1947 में अपनी इसी सोच के कारण देश का बंटवारा करवाया है. जमीन का बंटवारा तो करवा दिया गया, लेकिन एक साजिश के तहत फिर देश को बांटने की साजिश चल रही है.
OBC आरक्षण में मुसलमानों को बाहर करने पर जोर
बिहार में BJP के OBC मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव निखिल आनंद ने कहा, “कांग्रेस मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति द्वारा प्रचारित विभाजनकारी एजेंडे को आगे बढ़ाकर इस देश को तोड़ना चाहती है. कर्नाटक सरकार ने जिस तरह से मुसलमानों को अलग धार्मिक कोटा देने का विधेयक पारित किया है, वह पूरी तरह से अनुचित है और हर OBC को इस कदम का विरोध करने की जरूरत है.” आनंद ने कहा, “कांग्रेस एंड कंपनी द्वारा SC-ST और OBC के हितों को नुकसान पहुंचाने के लिए अलग मुस्लिम आरक्षण का खेल खेला जा रहा है.”
उन्होंने कहा, “अगर ऐसा है, तो समय आ गया है कि OBC आरक्षण की परिधि में सुविधा प्राप्त करने वाले सभी मुसलमानों को बाहर किया जाना चाहिए. यह समझने का समय आ गया है कि धर्मनिरपेक्षता के नाम पर सामाजिक न्याय और मुस्लिम तुष्टिकरण एक साथ नहीं चल सकते. यह OBC के हितों को कमजोर करने की एक गंभीर साजिश है.” आनंद ने कहा, “OBC को अपने अधिकारों के लिए जागना चाहिए और मुसलमानों को OBC आरक्षण से बाहर करने की लड़ाई के साथ-साथ धार्मिक आरक्षण को रोकने के लिए भी मुहिम छेड़नी होगी.”