Thursday, October 2, 2025

बिहार में अमित शाह ने सेट किया टारगेट, रखा 160 प्लस का लक्ष्य, कहा बिहार में इस बार मनेगी 4 बार दिवाली

- Advertisement -

Amit Shah’s Bihar Target  :  दिवाली को लेकर देशभर में तैयारियां शुरू हो गई हैं. बिहार के लिए यह दिवाली बेहद खास होने वाली है क्योंकि  इस बार की दिवावी बिहार चुनाव  से पहले होने वाली है. चुनाव आयोग दिवाली के आसपास ही विधानसभा चुनाव कराने की तैयारी में है. बिहार में दिवाली का मौका देखते हुए राजनीति गर्माई हुई है  केंद्रीय मंत्री अमित शाह शनिवार को बिहार दौरे पर हैं और बिहार के लोगों से जमकर वादे कर रहे हैं. रविवार को फरविसगंज में जनसभा के दौरान अमित शाह ने दिवाली से लेकर एनडीए के लिए बहुमत जुटाने तक की बात की.

Amit Shah’s Bihar Target:बिहार मनायेगा 4 दिवाली 

अमित शाह ने अररिया में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार को इस बार 4 दिवाली मनानी है. पहली दिवाली उस दिन जब भगवान श्रीराम अयोध्या लौटे, दूसरी दिवाली, पीएम मोदी ने जीविका दीदीयों के बैंक खाते में 10-10 हजार रुपये जमा किए, तीसरी दिवाली जीएसटी रिफॉर्म की, इसमें 395 से ज्यादा चीजों पर 15 से 20 प्रतिशत तक रेट कम हुए. अंतिम दिवाली के बारे में गृहमंत्री शाह ने बताया कि बिहार को 160 से ज्यादा सीटों वाली NDA-BJP की सरकार बनानी है.

 बिहार में लाना है 160 से अधिक सीटें- अमित शाह ने सेट किया टारगेट 

सामांचल के फारबिसगंज में जनसभा को संबोधित करते हुए गृहमंत्री शाह ने कहा कि इस बार बिहार में एनडीए का लक्ष्य 160 से अधिक सीटें जीतने का है. बिहार में पूरण बहुमत से सरकार बनेगी. इस मौके पर अमित शाह ने घुसपैठियों की बात करते हुए कहा कि एनडीए के लक्ष्य  बिहार से घुसपैठियों को निकालना है .

विपक्ष पर अमित शाह का निशाना –  ‘मैं आपसे वादा करता हूं…

विपक्ष पर निशाना साधे हुए अमित शाह ने राजद और कांग्रेस दोनो को घेरा. कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि राहुल बाबा कान खोलकर सुन लें, देश में कहीं भी यात्राएं निकाल लें, कोई असर नहीं पड़ेगा.
केंद्रीय गृह मंत्री ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि राहुल और लालू के लिए ये चुनाव अपनी पार्टी को जिताने का है. लालू के बेटे को मुख्यमंत्री बनाने का है लेकिन हम सभी भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए ये चुनाव पूरे बिहार से घुसपैठियों को बाहर निकालने का है. अमित शाह ने कहा कि एनडीए को दो-तिहाई बहुमत से जिताइए, मैं आपसे वादा करता हूं कि बिहार की पवित्र धरती से इन घुसपैठियों को बाहर निकालने का काम भाजपा करेगी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news