Friday, October 10, 2025

एयर मार्शल बोले—भारत ने कम दागे हथियार, पाकिस्तान पहले ही हार मान गया

- Advertisement -

Opretion Sindoor नई दिल्ली : पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान और गुलाम कश्मीर में स्थित आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक कर तबाह कर दिया था. इसके बौखलाए पाकिस्तान ने भारत पर ताबड़तोड़ मिसाइलें दागने का दुस्साहस किया लेकिन जवाबी हमले से कुछ ही दिन में वह घुटने पर आ गया.

Opretion Sindoor : वायुसेना उप प्रमुख ने किये नये खुलासे 

अब वायुसेना के उप प्रमुख ने ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े कुछ नए विवरण साझा किए हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय वायुसेना में पाकिस्तान पर 50 हथियार भी नहीं दागे और वह सीजफायर के लिए गिड़गिड़ाने लगा. एयर मार्शल ने बात-बात पर गीदड़भभकी देने वाले पाकिस्तान की सारी कलई खोल कर रख दी.

’50 से भी कम हथियार दागे’

कार्यक्रम डिफेंस समिट 2025 में एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी ने कहा कि पाकिस्तान को सीजफायर की मेज पर लाने के लिए 50 से भी कम हथियार दागने पड़े. उन्होंने कहा, ‘युद्ध शुरू करना बहुत आसान है लेकिन उसे खत्म करना आसान नहीं है. यह बात ध्यान में रखनी होती है कि हमारी फोर्स सक्रिय रहे, तैनात रहे और किसी भी संभावित स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहे.’

बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की तरफ से हुई हिमाकत का भारत ने मुंहतोड़ जवाब दिया. 4 दिनों तक दोनों तरफ से मिसाइलों और ड्रोन से हमले किए गए लेकिन इतने ही समय में पाकिस्तान की कमर टूट गई. भारतीय वायुसेना ने 10 मई की सुबह पाक एयरफोर्स के कुछ प्रमुख ठिकानों को निशाना बनाकर ब्रह्मोस मिसाइलें दागीं.

पाकिस्तान और गुलाम कश्मीर में स्थित जैकोबाबाद, भोलारी और स्कार्दू में कुछ हमलों की पुष्टि हुई. इसके बाद शाम होते-होते पाकिस्तान ने भारत से सीजफायर की गुजारिश की और फिर दोनों देशों के बीच सीजफायर हो गया.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news