Friday, October 24, 2025

पटाखा बाजार में लगी भीषण आग, 60 से अधिक दुकानें जली, कई दुकानदार भी झुलसे

- Advertisement -

फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर (Fatehpur, Uttar Pradesh) में दिवाली (Diwali 2025) से पहले बड़ी आग लगने की घटना सामने आई हैं. यहां महात्मा गांधी परास्नातक महाविद्यालय के परिसर में लगे पटाखों के बाजार में रविवार दोपहर भीषण आग लग गई. इस दौरान पटाखों के तेज धमाके के साथ आग एक से दूसरी दुकान में फैलती चली गई. कुछ ही देर में आग ने मैदान में लगी सभी 60 से अधिक पटाखों की दुकानें जलकर राख हो गई. बताया गया है कि इस दौरान कई दुपहिया वाहन भी आग की चपेट में आकर जल गए और कई दुकानदार भी झुलस गए हैं. धमाके और धुंए के कारण पूरे इलाके में दहशत फैल गई.

जानकारी के अनुसार, यूपी के फतेहपुर के शांतिनगर थाना क्षेत्र स्थित एमजी कॉलेज परिसर में अस्थायी पटाखा बजार लगा हुआ था. बताया गया कि रविवार दोपहर अचानक एक पटाखे की दुकान में आग लग गई. अचानक लगी आग धीर-धीर बढ़ती चली गई और आस-पास की कई दुकानों को अपनी चपेट में लिया. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. आग के कारण पटाखों में हो रहे तेज धमाकों और धुएं के गुबार से इलाके में दहशत फैल गई. आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की गई गाडियां मौके पर पहुंची. दमकल कर्मियों ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया.

बताया गया कि आग लगने के कारण लगभग 60 से अधिक पटाखों की दुकानें जल गई. इस दौरान आग की चपेट में आने से कई दुकानदार और ग्राहक भी घायल हुए हैं. मौके पर पुलिस बल ने लोगों की मदद से बाजार में अन्य दुकानदारों और लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला. बताया जा रहा है कि हादसे में कई लोगों घायल हुए है, जिन्हें तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं. पटाखा बाजार दिवाली से पहले हर साल एमजी कॉलेज के पास लगता है, जहां बड़ी संख्या में व्यापारी अस्थायी दुकानें लगाकर पटाखों की बिक्री करते हैं. प्रशासन की तरफ से पहले ही यहां सुरक्षा के इंतजाम के निर्देश दिए थे. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आग किन कारणों से लगी. वहीं अधिकारियों का कहना है कि दुकानदारों और आम लोगों से अपील की है कि किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news