Friday, November 28, 2025

लाल किला मेट्रो के पास कार में जोरदार धमाका, कई गाड़ियाँ जलीं

- Advertisement -

नई दिल्ली।  दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास बड़ा धमाका हुआ है. धमाका खड़ी हुई कार में हुआ है. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को लोकनायक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. धमाके के बाद कार में भीषण आग लग गई. पास खड़ी दो और कारें जलकर खाक हो गई. इसके बाद इलाके में दशहत मच गई है.

दमकल की 7 गाड़ियां आग बुझाने में जुटीं

दिल्ली फायर सर्विस ने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली पुलिस की शुरुआती जांच से पता चलता है कि विस्फोट एक खड़ी गाड़ी में हुआ. आला अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं.  स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए अब तक दमकल विभाग की सात गाड़ियां तैनात की गई हैं. हालांकि धमाके की वजह अभी तक साफ नहीं हो सकी है.

गेट नंबर एक के पास हुआ विस्फोट

जानकारी के मुताबिक लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास एक कार में विस्फोट हुआ. जिसके बाद 3 से 4 वाहनों में भी आग लग गई और उन्हें नुकसान पहुंचा. अभी नुकसान कितना हुआ है, इसका अभी तक अनुमान नहीं लग सका है. वहीं धमाके के बाद दिल्ली में हाई अलर्ट जारी किया गया है. बताया जा रहा कि धमाके में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. धमाका इतना तेज था कि आसपास की दुकानों के दरवाजे और खिड़कियां टूट गईं.

‘ऐसा लगा हम सब मारे जाएंगे’

स्थानीय निवासी राजधर पांडे ने कहा, ‘मैं पास में ही रहता हूं. मैंने अपने घर से आग की लपटें देखीं और फिर नीचे आकर देखने लगा कि क्या हुआ है, तभी एक जोरदार धमाका हुआ.’ एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, ‘मैंने जिंदगी में इतना तेज धमाका कभी नहीं सुना. मैं धमाके की वजह से तीन बार गिरा. ऐसा लगा जैसे हम सब मर जाएंगे.’

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news