ब्यूरो रिपोर्ट, पटना : कर्नाटक की एक फ़ूड प्रोसेसिंग फैक्ट्री में मशीन टूटने की वजह से बिहार के सात मजदूरों की मौत हो गई है. यह मामला Karnataka के विजयपुरा के अलियाबाद औद्योगिक क्षेत्र में एक प्राइवेट खाद्य प्रसंस्करण इकाई के गोदाम में एक विशाल मशीन खराब हो गई और इसके बाद 100 टन मक्का के ढेर के नीचे दबने से बिहार के सात मजदूरों की मौत हो गई. इसके बाद अब आज यानी बुधवार को बिहार के रहने वाले श्रमिको के शव को पटना एयरपोर्ट लाया गया.
CM नीतीश कुमार ने की 2-2 लाख मुआवजे की घोषणा
आपको बता दे की, इससे पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मृतक मजदूरों के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 2-2 लाख रुपये देने का ऐलान किया था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ऑफिस में इसे लेकर एक प्रेस रिलीज जारी कर कहा गया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कर्नाटक के विजयपुरा की इस घटना से बहुत दुखी है. मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने इस घड़ी में मजदूरों के परिजनों के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है कि मृतक के परिजनों को इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करें.
ये भी पढ़े: Bank Loot: आरा में एक्सिस बैंक के बाहर घंटों पुलिस बदमाशों को…
इस मामले में पुलिस अधिकारी ने आगे कहा कि बीते दिन कुछ मजदूर अलियाबाद में एक प्राइवेट फूड प्रोसेसिंग यूनिट के गोदाम में काम कर रहे थे. इसी बीच गोदाम की एक मशीन थी जिसमें करीब 100 टन मक्के का ढेर था. वह मशीन गिर गई और इसके नीचे कुछ मजदूर आ गए. इसी बीच पुलिस मजदूरों की मदद के लिए आई. पुलिस ने घटना में 7 मजदूरों के शव बाहर निकाले, हालांकि एक व्यक्ति को बचाने में सफल रहे.
Karnataka घटना की पूरी जानकारी
उधर, इस घटना की जानकारी देते हुए जयपुर सोनावणे के एसपी ऋषिकेश भगवान ने जानकारी देते हुए बताया, सोमवार शाम यह दुखद घटना हुई थी, इस घटना में तीन लोग घायल हुए, लेकिन वे फंसे नहीं थे. इस हादसे में फंसे हुए में से एक शख्स को बचा लिया गया है, जबकि इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई. यह सभी बिहार के रहने वाले हैं. मक्के की प्रोसेसिंग करने वाली मशीनों में मक्के से भरे फनल लगे होते हैं, जो काफी भारी होते हैं. इसी में से कुछ हिस्सा ढह गया जिससे इसके नीचे काम कर रहे मजदूर फंस गए.