Saturday, September 30, 2023

नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गाँधी से पूछताछ

नेशनल हेरालेड मामले में सोनिया गांधी से पूछताछ जारी

नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस की सोनिया गांधी से केंद्रीय जांच एजेंसी इदी की पूछताछ जारी है. सोनिया गांधी से नेशनल हेराल्ड मनी लांड्रिंग को लेकर सवाल पूछे जा रहे हैं.सूत्रों के हवाले से मिल रही जानकारी के मुताबिक सोनिया गांधी से 10 जनपथ पर हुई बैठक को लेकर सवाल पूछे जा रहे हैं. साथ ही ये भी पूछा गया है कि यंग इंडिया कंपनी बनाने का आइडिया किसका था?
यंग इंडिया को लेकर सवाल पूछा गया कि शुरुआती बैठक कहां हुई, उस बैठक में आप कितनी बार शामिल हुईं?
सोनिया गांधी से इस बात को लेककर भी सवाल पूछ जा रहे हैं कि क्या नेशलन हेलार्ड को टेकओवर को लेकर सभी बाते पूर्व निर्धारित थीं, क्योंकि यंग इंडिया,AGL औऱ कांग्रेस तीनों की मुख्य कर्ताधर्ता आप ही हैं?

सोनिया गांधी से प्रवर्तन निदेशायल की पूछताछ जारी

Latest news

Related news