दिल्ली: संसद की सुरक्षा में सेंध को विपक्षी नेताओं के मूक और परोक्ष समर्थन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी Narendra Modi ने गहरी चिंता जताई है. भाजपा संसदीय दल को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री Narendra Modi ने आरोप लगाया कि हाल के चुनावों में मिली हार की हताशा में विपक्ष पूरे घटना को राजनीतिक रंग देने की कोशिश कर रहा है.नरेंद्र मोदी ने भाजपा संसदीय दल की बैठक में मंगलवार को तंज कसते हुए ये बात कही.मोदी ने संसद में विपक्षी सांसदों के हंगामे को लेकर कहा कि ऐसा लगता है कि इन सांसदों ने तय कर लिया है कि उन्हें लोकसभा में वापस नहीं आना है.
Narendra Modi ने कहा विपक्ष के भाग्य में अच्छे कर्म नही
पीएम मोदी ने पार्टी के संसदीय बोर्ड को संबोधित करते हुए कहा, आने वाले दिनों में, चाहे और लोग भाग ले रहे हों या नहीं लेकिन हमें संसद में भाग लेना ही होगा. इस सत्र में जिन विधेयकों पर विचार किया जाना है उनमें से कुछ बेहद महत्वपूर्ण हैं. हमें उन विधेयकों पर सदन में होने वाली चर्चा सुननी चाहिए.अगर विपक्ष भी बहस में हिस्सा लेता तो अच्छा होता, लेकिन शायद अच्छे कर्म उनके भाग्य में नहीं हैं.उन्होंने कहा कि जनता खुद सांसदों को चुनती है और संविधान के अनुसार उन्हें मुद्दे उठाने का अधिकार है, लेकिन हंगामा नहीं करना चाहिए.
हमें अपने जनादेश का सम्मान करना है
पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष का अजेंडा यह है कि संविधान और संसदीय संस्थाओं का अपमान किया जाए. यह दुख की बात है. एक अन्य नेता ने भी कहा कि पीएम मोदी ने पार्टी के सांसदों से कहा है कि वे विरोध के जवाब में मर्यादा न तोड़ें.विपक्ष के नेताओं को जवाब देने में अपनी भाषा हमेशा मर्यादित रखें. उन्होंने कहा कि एक पार्टी के तौर पर BJP संविधान का सम्मान करेगी और संसदीय नियमों को बनाकर रखेगी. हमें अपने जनादेश का सम्मान करना है.मीटिंग में हुई चर्चा की जानकारी केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने भी दी.उन्होंने बताया कि पीएम मोदी ने संसद की सुरक्षा में चूक पर भी बात की. जोशी ने कहा कि लोकतंत्र पर भरोसा रखने वाला कोई भी शख्स इसकी निंदा करेगा.
पीएम मोदी के निशाने पर I.N.D.I.A.
पीएम मोदी ने I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक पर निशाना भी साधा. संसद की कार्यवाही में बाधा पहुंचाने को लेकर विपक्ष की आलोचना करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि वो हाल के विधानसभा चुनावों में हार से हताश हैं, इसलिए घटना को राजनीतिक तूल दे रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष का लक्ष्य उनकी सरकार को उखाड़ फेंकना है लेकिन किसी भी दल का लक्ष्य भारत के उज्ज्वल भविष्य को सुनिश्चित करना नहींं है.