चुनाव के नतीजों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी Narender Modi ने एक्स पर पोस्ट लिख तीसरी बार एनडीए की जीत के लिए देश का आभार जताया है. पीेम ने अपने पोस्ट में लिखा, ” देश की जनता-जनार्दन ने एनडीए पर लगातार तीसरी बार अपना विश्वास जताया है. भारत के इतिहास में ये एक अभूतपूर्व पल है. मैं इस स्नेह और आशीर्वाद के लिए अपने परिवारजनों को नमन करता हूं. मैं देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हम नई ऊर्जा, नई उमंग, नए संकल्पों के साथ आगे बढ़ेंगे. सभी कार्यकर्ताओं ने जिस समर्पण भाव से अथक मेहनत की है, मैं इसके लिए उनका हृदय से आभार व्यक्त करता हूं, अभिनंदन करता हूं.”
देश की जनता-जनार्दन ने एनडीए पर लगातार तीसरी बार अपना विश्वास जताया है।
भारत के इतिहास में ये एक अभूतपूर्व पल है।
मैं इस स्नेह और आशीर्वाद के लिए अपने परिवारजनों को नमन करता हूं।मैं देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हम नई ऊर्जा, नई…
— Narendra Modi (@narendramodi) June 4, 2024
Narender Modi ओडिशा की जनता को कहा धन्यवाद
वहीं पीएम मोदी ने ओडिशा की जीत पर भी पोस्ट किया. उन्होंने कहा, “धन्यवाद ओडिशा! यह सुशासन और ओडिशा की अनूठी संस्कृति का जश्न मनाने की एक शानदार जीत है. भाजपा लोगों के सपनों को पूरा करने और ओडिशा को प्रगति की नई ऊंचाइयों पर ले जाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी. मुझे अपने सभी मेहनती पार्टी कार्यकर्ताओं पर उनके प्रयासों के लिए बहुत गर्व है.”
आंध्र में एनडीए की जीत पर भी कहा शुक्रिया
पीएम ने आंध्र के लोगों का भी धन्यवाद दिया. यहां चद्रबाबू नायडू की पार्टी जीती है. पीएम ने पोस्ट में लिखा, “आंध्र प्रदेश ने एनडीए को असाधारण जनादेश दिया है! मैं राज्य के लोगों को उनके आशीर्वाद के लिए धन्यवाद देता हूं. मैं @ncbn गारू, @PawanKalyan गारू और @JaiTDP, @JanaSenaParty और @BJP4Andhra के कार्यकर्ताओं को इस शानदार जीत के लिए बधाई देता हूं. हम आंध्र प्रदेश की सर्वांगीण प्रगति के लिए काम करेंगे और आने वाले समय में राज्य की समृद्धि सुनिश्चित करेंगे.”