Narendra Modi Resign : लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद एक बार फिर से केंद्र में सरकार बनाने के कवायद शुरु हो गई है. एक तरफ बीजेपी एनडीए के अपने तमाम सहयोगियों के साथ मिलकर सरकार बनाने की कवायद मे जुटी है,वहीं इंडिया गठबंधन के लोग भी सरकार बनाने के लिए जोड़ तोड़ की कोशिशों में लगे हैं.
इस बीच नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अपने मंत्रियों के साथ इस्तीफा सौंप दिया है. राष्ट्रपति मुर्मू ने नरेंद्र मोदी और उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों का इस्तीफा स्वाकर कर लिया है. वहीं जैसा की नियम है राष्ट्रपति ने नरेंद्र मोदी और उनके मंत्रिपरिषद से नई सरकार के गठन तक अपने पद पर बने रहने के लिए कहा है.
Narendra Modi Resign : 8 जून को मोदी तीसरी बार ले सकते हैं शपथ
सूत्रों के हवाले से ये कहा जा रहा है कि आज की एनडीए की बैठक के बाद 8 जून को नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री के पद पर शपथ ले सकते हैं. कयास लगाये जा रहे हैं, से तीन दिन में सब कुछ निश्चित हो जायेगा और कौन किस पद पर शपथ लेगा, कितने मंत्री होंगे, कौन एनडीए की नई सरकार में मंत्री बनेंगे, ये फैसला भी हो जायेगा.
तीसरी बार शपथ लेने के साथ ही प्रधानमंत्री मोदी के नाम एक नया रिकार्ड बन जायेगा . प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु के बाद आजाद भारत में वो दूसरे नेता होंगे जो लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे.
शाम 4 बजे एनडीए की महत्वपर्ण बैठक
आज शाम 4 बजे दिल्ली में बीजेपी ने एनडीए के अपने सहयोगियों को बैठक के लिए बुलाया है. इसके लिए बिहार से सीएम नीतीश कुमार, एलजेपी से चिराग पासवान, हम पार्टी से जीतनराम मांझी आंध्रप्रदेश से चंद्रबाबू नायडू समेत तमाम सहयोगी दल दिल्ली पहुंच चुके हैं. खबर है कि चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू इस बैठक में नरेंद्र मोदी को अपने सासंदों के समर्थन का पत्र सौंपेंगे.
नरेंद्र मोदी का शपथ ग्रहण
प्रधानमंत्री तीसरी बार मतगणना के चार दिन बाद शपथ लेने वाले हैं. इससे पहले 2019 में नरेंद्र मोदी ने 7 दिन बाद पीएम ने पद की शपथ ली थी और 2014 में 10 दिन बाद शपथ लिया था . 17वीं लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को खत्म हो रहा है.