Tuesday, December 3, 2024

Nalanda: देर रात दोस्त ने घर से बुलाकर की युवक की गोली मारकर हत्या

नालंदा (रिपोर्टर दीपक विश्वकर्मा) बिहार के नालंदा (Nalanda) से एक खबर सामने आ रही है. बिहार में लोगो को मारना बहुत आसान हो गया है. कोई कहीं भी, कभी भी किसी को गोली मार देता है. दिन प्रतिदिन ये घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं. आज कल बिहार अपने इन्ही वारदातों की वजह से चर्चा का विषय बन गया है.

Nalanda
                           Nalanda

ऐसा ही एक मामला करायपरसुराय थाना क्षेत्र इलाके के विनसा सलेमपुर गांव में देर रात घर से बुलाकर दोस्त ने ही एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के संबंध में मृतक चनमा कुमार के रिश्तेदारों ने बताया कि देर रात चनमा कुमार अपने घर में था. इसी दौरान उसके दोस्तों ने घर से बुलाकर घर के कुछ ही दूरी पर खनुआ अलंग के पास युवक की गोली मारकर हत्या कर दी.

ये भी पढ़ें:  Minor rape case मामले में वैन ड्राइवर, प्रिंसिपल और टीचर के खिलाफ…

Nalanda: पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है 

आपको बता दे कि, घटनास्थल पर से पुलिस ने एक मोबाइल भी बरामद किया है. जिसके आधार पर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. घटना के पीछे पूर्व के विवाद की बात सामने आ रही है. दरअसल कई साल पूर्व चनमा कुमार के चाचा की गोली मारकर हत्या विन्सा सलेमपुर गांव में हुई थी. फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है और हर पहलू पर जांच कर रही है. इस घटना की वजह से मृतक के परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news