अयोध्या में इन दिनों भगवान श्रीराम के मंदिर की स्थापना के लिए जोर शोर से तैयारी चल रही है , इस बीच यहां के प्रसिद्ध मंदिर हनुमान गढ़ी परिसर में एक नागा साधु की हत्या से सनसनी फैल गई है.
Ayodhya मृतक नागा साधु के गले पर गहरे चोट के निशान
बताया जा रहा है कि नागा साधु की हत्या गला घोंट कर की गई है. मृतक साधु की पहचान राम सहारे दास के तौर पर हुई है, जिनकी उम्र मात्र 44 साल थी. पुलिस के मुताबिक राम सहारे दास के गले पर गहरे निशान हैं. राम सहारे दास की हत्या की आशंका का शक परिसर में ही रहने वाले एक दूसरे शख्स पर है. जो हत्या के बाद से ही फरार है.
Ayodhya नागा साधु की हत्या की जांच के लिए पहुंची फॉरेंसिक टीम
हनुमानगढ़ी पुलिस के मुताबिक साधु के गले पर गहरे निशान हैं, वहीं फारेंसिक टीम भी जांच में जुटी है. पुलिस का शक उसी परिसर में रहने वाले रिषभ शुक्ला पर है . पुलिस फिलहाल उसे संदिग्ध मानकर उसकी खोज में जुटी है. रिषभ शुक्ला हत्या के बाद से ही परिसर से फरार है.
Ayodhya हनुमानगढ़ी परिसर के सारे सीसीटीवी बंद मिले
खास बात ये है है कि परिसर मे लगे सारे सीसीटीवी कैमरे बंद पाये गये हैं. हनुमान गढ़ी में एक महीने के अंदर ये दूसरी घटना है. इससे पहले भी एक नागा साधु की आत्महत्या के कारण मौत बताई गई थी.
मामले को लेकर पुलिस की छानबीन जारी है. हत्या का मकसद अभी साफ नहीं हुआ है. पुलिस का अनुमान है कि आपसी रंजिश के कारण ये हत्या हो सकती है.पुलिस संभावित कारणों के आधार पर जांच कर रही है.