Munger SI Murder : मुंगेर में एक सब इस्पेक्टर की ह’त्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां स्थानीय विवाद को सुलझाने गए एक सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार पर ग्रामीणों ने ऐसा हमला किया कि संतोष कुमार बुरी तरह से घायल हो गये. आनन फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां से पटना ले जाते हुए उनकी मौत गई है. पिछले दो दिन के भीतर बिहार में ये दूसरे पुलिसकर्मी हैं जिन्हें स्थानीय लोगों ने पीट पीट कर मार डाला.
Munger ASI Murder : एएसआई संतोष विवाद सुलझाने पहुंचे थे गांव
दो परिवारों को बीच हुए झगड़े को सुलझाने गये सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार नंदलालपुरा पहुंचे थे. एएसआई संतोष ने दोनो पक्षों को बुलाकर बात कर थे. दोनो पक्षों के विवाद बढ़ गया इस बीच किसी युवक ने धारदार हथियार से एसआई के उपर हमला कर दिया. एसआई संतोष बुरी तरह से घायल हो गये. उनकी गंभीर हालत को देखते हुए स्थानीय अस्पताल ने पटना रेफर कर दिया. मुंगेर से पटना लाते हुए रास्ते में ही उनकी मौत हो गई.
दो दिन पहले अररिया में हुई थी एस आई की हत्या
मुंगेर की घटना से ठीक दो दिन पहले अररिया में अपराधी के पकड़ने गये सब इंस्पेक्टर राजीव रंजन पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. ग्रामीणों ने सब इंस्पेक्टर राजीव रंजन पर इनी बुरी तरह से हमला किया कि वो गंभीर रुप से घायल हो गये, और इलाज क दौरान उनकी मौत हो गई. यहां सब इंस्पेक्टर राजीव रंजन अपराधी अनमोल आनंद को गिरफ्तार करने पहुंचे थे.
राज्य में कानून व्यवस्था का राज खत्म – कांग्रेस
सरे आम पुलिसकर्मी पर हुए हमले को लेकर कांग्रेस औऱ राजद का कहना है कि बिहार में अराजकता का आलम ये हो गया है कि लोग पुलिसकर्मियों तक पर हमला करने से चूक नहीं रहे हैं. प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश सिंह का कहना है कि मुख्यमंत्री मंत्री नीतीश कुमार के हाथ में अब कुछ नहीं रहा है. भारतीय जनता पार्टी जो-जो मुख्यमंत्री को कह रही है वो मुख्यमंत्री कर रहे हैं. बिहार में कानून व्यवस्था खत्म हो चुकी है.