मुंगेर : सीएम नीतीश कुमार ने आज मुंगेर में मेडिकल कॉलेज अस्पताल Munger Medical College का शिलान्यास किया. Munger Medical College इस इलाके का एक बड़ा मेडिकल कालेज होगा.सीएम नीतीश कुमार ने मुंगेर मेडिकल कालेज अस्पताल के उद्धघाटन के साथ साथ सदर अस्पताल में बनकर तैयार हो चुके 100 बेड का प्री फेब्रीकेटेड अस्पताल और 32 बेड के PICU (पिड्रिएटिक इंटेंसिव केयर यूनिट) का भी उद्घाटन किया
Munger Medical College के शिलान्यास में डिप्टी सीएम भी मौजूद
शिलान्यास के कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार के साथ,डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह समेत कई और नेता भी मौजूद रहे. इस मौके पर सीएम नीतीश कुमार ने एक बार फिर से बिहार राज्य को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग उठायी . सीएम नीतीश ने कहा कि आने वाले दिनों में वो पूरे बिहार में राज्य को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की मांग के समर्थन के लिए अभियान चलायेंगे.
संदलपुर में सीएम नीतीश की जनसभा
मोडिकल कालेज औऱ अस्पताल के शिलान्यास कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद सीएम नीतीश ने संदलपुर में जनसभा को संबोधित किया.जनसभा के दौरान सीएम ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिया जाने की वकालत की.
विशेष राज्य की मांग का प्रस्ताव केंद्र को भेजा
सीएम नीतीश ने मेडिकल कालेज के उद्घाटन के दौरान बताया कि उनकी तरफ से बिहार राज्य को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग वाली याचिका केंद्र के पास भेज दिया गया है. सीएम ने बताया कि सरकार ने केंद्र सरकार के पास जो प्रस्ताव भेजा है , उसमें आंकड़ों के साथ ये बताया गया है कि क्यों बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिया जाये. इस प्रस्ताव मे आंकड़ों के साथ साथ वो सभी तर्क दिये गये हैं जो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिये जान की वकालत करता है .