मुंगेर (मनीष कुमार) : प्रारम्भिक मध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विधालय के अध्यापको का नियुक्ति पत्र वितरण समारोह आज Munger जिला के पोलो मैदान में किया गया. वही नियुक्ति पत्र वितरण से पहले प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्धघाटन किया. वही प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार ने नवनियुक्त शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहा की जो दूर दराज क्षेत्र में जा रहे है उन्हें भयभीत होने के जरुरत नहीं है. क्योंकि जो दूर दराज में सम्मान मिलता है वो सम्मान शहरी क्षेत्र में नहीं मिलेगा.
उन्होंने कहा बिहार में जिस प्रकार शिक्षा में परिवर्तन आया है और उस परिवर्तन में आप सभी वाहक बनेंगे और आने वाले एक साल में आज बिहार शिक्षा के क्षेत्र में कई गुना आगे रहेगा. शिक्षा जगत में अभी शिक्षक की बहाली होने बाली है, भारी संख्या में शिक्षक नियुक्ति कर समाज मे शिक्षा बहाल कर बच्चों को शिक्षित किया जाएगा.
Munger : नियुक्ति पत्र पाकर खुश है शिक्षक और शिक्षिका
नियुक्ति पत्र प्राप्त किये नवनियुक्त शिक्षक और शिक्षिका ने बताया की हमलोग नियुक्ति पत्र पाकर बहुत खुश है. उन्होंने कहा की हम शिक्षक सरकार और शिक्षा विभाग के प्रति आश्वश्त करना चाहते है और हम हमेशा उनके अपेक्षाओं में खड़े उतरेंगे. वही नवनियुक्त शिक्षक ने नियुक्ति पत्र पाकर काफी खुश दिखे मगर शिक्षिका प्रियंका और कल्पना से कुछ सवाल किए तो वह बताने से कतरा गई. सवाल यह था की बिहार के राज्यपाल का क्या नाम है? बिहार के शिक्षा मंत्री कौन है? बिहार में जिले कितने है ,प्रमंडल कितने है. इस सभी प्रशनों का उत्तर कोई भी शिक्षिका नहीं दे पाई ऐसे में सवाल यह उठता है कि इन सभी शिक्षिकाओं खुद तो कुछ जानकारी नहीं है तो बच्चों को कैसे पढ़ाई पढ़ाएंगी. यह तो आने बाला वक्त ही बताएगा. अब सवाल बिहार सरकार की बात करे तो कहीं आनन फानन में बिहार सरकार के द्वारा शिक्षक नियुक्ति में गड़बड़ तो नही हो रही है . सरकार अपनी पीठ थपथपाने लगी है, मगर ऐसे में शिक्षा जगत में अंधेर नगरी चौपट राजा बलि कहावत देखने को मिलेगी, जिसका सिग्नल आज मुंगेर में शिक्षकों की नियुक्ति पत्र मिलने के बाद देखने को मिली है.
ये भी पढ़ें :Phulwarisharif R’ape case : 3 दिन बाद एक आरोपी गिरफ्तार,बीजेपी ने सरकार के खिलाफ…