Friday, February 7, 2025

Munger: ढाई माह के बच्चे का अपहरण कर एक लाख रुपये में बेचा, पुलिस ने महिला सहित चार लोगों को किया गिरफ्तार

संवाददाता मनीष कुमार, मुंगेर (Munger): 8 फरवरी को गौरीपुर मुसहरी में अपहरण किए गए ढाई माह के बच्चे विशाल कुमार को बुधवार 14 फरवरी को पुलिस ने ईस्ट कॉलनी थाना इलाके में जमालपुर रेल कारखाना के टेक्निशयन कृष्ण कुमार यादव के पास से बरामद  कर लिया है.

Munger: SDPO ने बताया पूरा मामला
Munger: SDPO ने बताया पूरा मामला

रेल कारखाना के टेक्निशयन के घर से बरामद हुआ बच्चा

8 फरवरी को मुंगेर जिले के सफियाबाद ओपी क्षेत्र के गौरीपुर मुसहरी में ढाई माह के बच्चे जिसका नाम विशाल कुमार है के लापता होने के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है. 8 फरवरी को जब परिजनों के काफी खोजबीन करने के बाद भी बच्चे का पता नहीं चला तो बच्चे की मां राजनंदनी देवी ने सफियासराय ओपी थाने में बच्चे के लापता होने को लेकर आवेदन दिया है. पुलिस ने बच्चे का अपहरण का मामाल 10 फरवरी को सफियाबाद ओपी में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज किया. अपहरण का मामला दर्ज होते ही सदर एसडीपीओ राजेश कुमार नेतृत्व में एस आईटी का गठन किया गया है. जिसके बाद पुलिस ने 14 फरवरी को ईस्ट कॉलनी थाना इलाके में बब्लू यादव के मकान में किराये पर रह रहे जमालपुर रेल कारखाना के टेक्निशयन के पद पर कार्यरत कृष्ण कुमार यादव के पास से बरामद किया गया.

Munger: बेऔलाद टेक्निशयन ने खरीदा था बच्चा

एसडीपीओ ने कहा की रेलकर्मी कृष्ण कुमार यादव को कोई बच्चा नहीं था. बच्चे की चाहत में वह एक बच्चा खरीदना चाहता था. जिसको लेकर ईस्ट कॉलनी के रहने वाले मयंक कुमार उर्फ़ पिंटू से सम्पर्क किया था.

ये भी पढ़ें: Begusarai: मोबाइल चोर की पिटाई का वीडियो वायरल, सीसीटीवी में कैद हुई थी चोरी की घटना

अपरहण कर बच्चे को बेचा

पिंटू ने रेलकर्मी से कहा उसे एक बच्चा उपलब्ध करा दिया जायेगा. उसके लिए उसे पैसे देने होंगे. वही पिंटू विशाल कुमार सातो देवी ने मिलकर एक बच्चे का अपहरण किया और रेलकर्मी को एक लाख में बच्चा बेच दिया. एसडीपीओ ने कहा की इस मामले में मयंक कुमार उर्फ़ पिंटू विशाल कुमार ,सातो देवी और रेलकर्मी कृष्ण कुमार यादव को गिरफ्तार किया गया है. सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news