Sunday, December 22, 2024

‘बिग बॉस 17’ के बाद Munawar Faruqui ने किया पहला इंस्टा लाइव, मन्नारा को किया रोस्ट

‘बिग बॉस’ का 17वां सीजन रोमांच और मनोरंजन से भरा रहा. शो में खूब लड़ाई झगड़े और विवाद देखने को मिले. बीते दिन शो को मुनव्वर फारूकी के रूप में विजेता मिल गया. मुनव्वर कि पर्सनल लाइफ से न सिर्फ कई खुलासे हुए, बल्कि चरित्र पर कई दाग भी लगे लेकिन मुनव्वर फारुकी शो खत्म होने के बाद भी किसी न किसी वजह से चर्चा में बने हुए हैं. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर लाइव किया. यह मुनव्वर का ‘बिग बॉस 17’ के बाद पहला लाइव था. फैंस के साथ इंटरैक्ट करने के दौरान ही कॉमेडियन ने अपनी कॉमेडी का तड़का भी जरूर लगाया. इस दौरान उन्होंने मनारा चोपड़ा का मजाक उड़ाया.

Munawar Faruqui
                                                                    Munawar Faruqui

बिग बॉस 17 का विनर बनने के बाद मुनव्वर फारूकी की खुशियां सातवें आसमान पर हैं. शनिवार को उन्होंने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर फैंस का शुक्रिया किया. लाइव सेशन के दौरान मुनव्वर ने फैंस के कई सवालों का जवाब भी दिया. एक फैन ने उनसे पूछा कि वो शादी कब कर रहे हैं? इस पर उन्होंने कहा- नहीं… नहीं.. अभी नहीं करूंगा. अभी तो खेलना है. इसके बाद वो हंसते हैं और कहते हैं कि बेटे मिकेल के साथ खेलना है. इतना कहने के बाद वो हंसते हुए कहते हैं कि अभी दो-चार से खेलना है. ये कहकर उन्होंने ये साफ कह दिया कि आएशा खान और नाजिला से ब्रेकअप के बाद अभी उनके दिल में प्यार की उम्मीद खत्म नहीं हुई है.

Munawar Faruqui ने मन्नारा का उड़ाया मजाक

वही मनारा शो तो नहीं जीत सकीं, लेकिन लाइमलाइट में जरूर आ गईं. उन्होंने अपने इंस्टा बायो में खुद को ‘विनर इन फीमेल कैटेगरी’ बताया है, जिसके लिए मुनव्वर ने उन्हें जबरदस्त तरीके से रोस्ट किया.

ये भी पढ़ें : बॉलीवुड की चांदनी ने सेक्स को बताया था घटिया , आइए जानते है क्या कहा था Sridevi ने?

मुनव्वर ने बिना एक्ट्रेस का नाम लिये कहा कि औरा NRI कैटेगिरी में विनर है. नावेद NRI कैटेगिरी में रनरअप है अंकिता वाइफ कैटेगिरी में विनर हैं और विक्की हसबैंड कैटेगिरी में. मुनव्वरा का ये इशारा मनारा के इंस्टाग्राम बायो की तरफ था. बिग बॉस फिनाले खत्म होने के बाद मनारा चोपड़ा ने अपने इंस्टा बायो में लिखा- बिग बॉस 17 विनर इन फीमेल कैटेगिरी. मुनव्वर ने पूछा गया कि वह बिग बॉस हाउसमेट्स से कब मिल रहे हैं. उन्होंने बताया कि वह 105 दिनों तक लगातार उन्हें देखते आए हैं. फिलहाल उन्हें इन सबसे ब्रेक चाहिए. हालांकि, अभिषेक से उनकी बात हुई है. वह चंडीगढ़ में है. जब वह वापस आएगा, तब उनसे मुलाकात होगी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news