बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट Munawar Faruqui पेशे से एक स्टैंड अप कॉमेडियन और एंटरटेनर हैं. सलमान खान होस्टेड रियलिटी शो का हिस्सा बनने से पहले मुनव्वर कंगना रनौत के शो ‘लॉकअप’ के विनर रह चुके हैं. फारुकी मुनव्वर अपनी स्टैंडअप कॉमेडी और बयानों को लेकर अक्सर विवादों में रहते हैं. मुनव्वर फारुकी अपनी कॉमेडी के साथ-साथ अपने भयानक अतीत और जिंदगी के उन उतार-चढ़ावों के लिए अक्सर चर्चा में रहते हैं,जिनके बारे में बात करते हुए वह कई बार भावुक हो जाते हैं.
बात करे मुन्नवर के बिग्ग बॉस 17 की जर्नी की तो उनकी जर्नी बेहद कठिनाईओं से भरी रही. उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर BIGGBOSS 17 में काफी कॉन्ट्रोवर्सी हुई थी. शो के दौरान जब रिपोर्टर ने उनसे तीखे सवाल किए थे, तब उनके आंसू नहीं रुक रहे थे लेकिन इतनी कॉन्ट्रोवर्सी के बाद भी मुन्नवर ने हार नहीं मानी और गेम में डट कर टिके रहे. गेम को शानदार तरीके से खेला. इतनी सारी कठिनाईओं के बाद मुन्नवर फारुकी ने ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया हैं.
BigBoss में विजेता को मिलता है 50 लाख रुपये का इनाम
BigBoss सीजन 17 को 104 दिन के लंबे इंतजार के बाद विजेता मिल गया. मुनव्वर फारूकी ने सबको पीछे छोड़ते हुए जीत हासिल की. 28 जनवरी को हुए ग्रैंड फिनाले में सबसे ज्यादा वोट अपने नाम कर उन्होंने विजेता की ट्रॉफी पर कब्जा किया. टॉप दो में मुनव्वर और अभिषेक के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली लेकिन अंत में जीत मुनव्वर के हाथ लगी. बता दें कि इस बार विजेता को 50 लाख रुपये की इनामी राशि दी गई है. इसके साथ ही विनर को एक चमचमाती कार और सीजन 17 की थीम (दिल, दिमाग और दम) पर आधारित एक शानदार ट्रॉफी भी दी गई है.
चीजों को सही तरह से खत्म करना चाहिए-Munawar Faruqui
आयशा के आने के बाद मुनव्वर का गेम पूरी तरह से पलट गया था. उन्होंने कई बार उनसे मांफी भी मांगी और आंसू तक गिराए थे लेकिन बिगबॉस जीतने के बाद मुन्नवर ने कई इंटरव्यू दिए हैं, जिसके बाद से ही मुन्नवर ट्रेंड कर रहे हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने नाजिला सिताशी और आयशा खान को लेकर बयान दिया हैं.
सोशल मीडिया पर मुनव्वर का वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने आयशा के साथ रिलेशन रखने को लेकर अपनी बात रखी है. कॉमेडियन ने कहा कि वह ऐसे इंसान रहे हैं, जो चीजों को Let go करते है लेकिन इस शो में आने के बाद अपनी जर्नी में सीखा कि कभी-कभी कुछ चीजों को सही तरह से खत्म करना चाहिए. मैं इस पर काम कर रहा हूं. मैंने यही सीखा कि उन लोगों के आसपास रहो, जो आपके लिए मैटर करते हों और जिनके लिए आप मैटर करते हों.
ये भी पढ़ें : पाकिस्तानी सिंगर Rahat Fateh Ali Khan ने एक बोतल शराब के लिए नौकर को चप्पल से पीटा, वीडियो वायरल
मुनव्वर के घर में रहने के दौरान नाजिला ने इंस्टाग्राम लाइव आकर ब्रेकअप का खुलासा किया था. नाजिला ने कहा था कि मुनव्वर और वह साथ नहीं हैं, इसलिए उनका नाम घसीटना बंद किया जाए. ये पूछे जाने पर कि वह नाजिला से टच में रहेंगे या नहीं, इस पर मुनव्वर ने कहा कि उन्हें लाइव का आईडिया नहीं है. उन्हें बाहर आकर ही ये सब पता चल रहा है. पहले वह चीजों को समझेंगे और फिर तय करेंगे कि नाजिला से रिलेशन रखना है या नहीं.