मुंबई में 1993 ब्लास्ट के दोषी याकूब मेनन की कब्र को सजाने संवारने के मामले में मुंबई पुलिस ने विस्तृत जांच करने का फैसला किया है.याकूब मेनन को 1993 ब्लास्ट मामले में फांसी की सजी दी गई थी. फांसी की सजा के बाद उसे दक्षिण मुंबई के बड़ा कब्रिस्तान में दफना दिया गया था. हाल ही में ये पता चला कि कि आतंकी याकूब मेनन की कब्र पर मार्बल टाइल्स और एलइडी लाइट्स लागाई गई हैं. सत्ताधारी बीजेपी का आरोप है कि उद्धव ठाकरे की महाअघाड़ी सरकार में आंतकी याकूब मेनन की कब्र को मज़ार बनाने का फैसला किया गया था.
मामला सामने आते ही पक्ष विपक्ष की तरफ से बयानबाजियों का दौर शुरु हो गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए मुंबई पुलिस ने बड़ा कब्रिस्तान के सौदर्यीकरण को लेकर विस्त़त जांच करने का फैसला लिया है.
उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नीस ने इस मामले की जांच मुंबई पुलिस को सौंपी है. महाराष्ट्र में गृह विभाग उप मुख्यमंत्री बीजेपी के देवेंद्र फड़नवीस के पास है