Mumbai Hit And Run Case: मुंबई में फिर तेज रफ्तार का कहर देखने क मिला. वर्सोवा पुलिस ने 12 अगस्त को तेज रफ्तार एसयूवी से कुचलकर 36 वर्षीय रिक्शा चालक की मौत के सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, पीड़ित गणेश यादव मुंबई के वर्सोवा समुद्र तट के पास सो रहा था, जब एक तेज रफ्तार एसयूवी ने उसे कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.
Mumbai Hit And Run Case में पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने इस मामले में आरोपी निखिल जावले (34) और उसके दोस्त शुभम डोंगरे (33) को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने एएनआई को बताया कि दोनों को अंधेरी की एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया और आगे की जांच के लिए पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. उनके रक्त के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं ताकि पता लगाया जा सके कि वे शराब के नशे में गाड़ी चला रहे थे या नहीं.
सोमवार सुबह हुई घटना
यह घटना 12 अगस्त की सुबह हुई. दो रिक्शा चालक गणेश यादव और बबलू श्रीवास्तव कथित तौर पर शहर में उमस से राहत पाने के लिए वर्सोवा समुद्र तट के पास सो रहे थे.
पुलिस ने इंडिया टुडे को बताया कि श्रीवास्तव के सिर और हाथ पर अचानक चोट लगने से उसकी नींद खुली, जिसके बाद उसने देखा कि तेज रफ्तार एसयूवी उसके दोस्त गणेश को कुचल रही है, जो उसके बगल में सो रहा था.
इस साल मुंबई में हिट एंड रन की दूसरी घटना
मुंबई शहर में हिट एंड रन का ये दूसरा मामला है. इससे पहले 7 जुलाई को एक बाइक सवार महिला की मौत हो गई. जब एक तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू ने उसके साथ यात्रा कर रहे दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी और उसे 100 मीटर से अधिक दूर तक घसीटते हुए ले गया था. फरार आरोपी मिहिर शाह को मुंबई पुलिस ने लगभग 58 घंटे बाद गिरफ्तार किया. एक अदालत ने उसे 16 जुलाई को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
10 अगस्त को पुलिस को फोरेंसिक रिपोर्ट मिली, जिसमें बताया गया कि घटना के समय मुख्य आरोपी शराब के नशे में नहीं था. रिपोर्ट उन रिपोर्टों और सीसीटीवी फुटेज से मेल नहीं खाती, जिसमें कहा गया था कि घटना से पहले शाह मुंबई के एक हाई-प्रोफाइल बार में मौजूद था.
ये भी पढ़ें-Vinesh Phogat Grand Welcome : ‘गोल्ड मेडल विनर की तरह करेंगे विनेश का स्वागत,…