Wednesday, January 15, 2025

Multi Seeder Machine: खेती-किसानी को आसान बनाती है ये मशीन, मजदूरी और लागत को कम कर बढ़ाती है मुनाफा

Multi Seeder Machine: किसानों के लिए कम खर्च में सब्जी की बुवाई करने के लिए मल्टी सीडर वरदान से कम नहीं है. इसके इस्तमाल से एक ही व्यक्ति दो से तीन बीघा जमीन पर बहुत ही आसानी से सब्जी की बुवाई कर सकता है, जिससे लेबर के खर्च से भी आप बच सकते हो मतलब इस मशीन के होते हुए आपको किसी भी लेबर की जरूरत नहीं है और साथ ही मल्टी सीडर से बुवाई की गई फसल 100 प्रतिशत उपजाऊ होती है. क्योंकि मल्टी सीडर जमीन में सिमित मात्रा तक बीज को छोड़ता है. इससे बुवाई करने से पौधों के बीच समांतर दूरी होती है.

इस मशीन से बचेगा लेबर का खर्च

कृषि वैज्ञानिक गौरव शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि गोभी, प्याज़, मूली, गेंहू, चना, पालक, भिंडी आदि के बीजों की सीधी बुवाई करने के लिए मल्टी सीडर एक बहुत ही आधुनिक और अलग किस्म की मशीन है. यह मशीन आपको सस्ते दामों पर किसानों को आसानी से मिल जाएगी. इस मशीन में सब्जी का बीज डालकर उसे भूमि पर चलाया जाता है, जिससे यह हर एक सब्जी के बीज को बराबर मात्रा में जमीन पर बुवाई करता है. यह जमीन के अंदर सही मात्रा में बीज को पहुंचाने का काम करती है.

ये भी पढ़ें: क्या है इस बार की गेहूं (Wheat) की पैदावार का हाल, किस दाम पर हो रही खरीद, जानिए इस खबर में

ऐसे कार्य करती है यह मल्टी सीडर

आपको बता दें मल्टी सीडर में चार फली लगी होती है, जिनके ऊपर बीज रखने के लिए बॉक्स होता है. चक्रनुमा लोहे की गोल पहिए इसे चलाने का काम करते हैं. इसमें करीब 6 फिट लम्बा लोहे का रोड लगा हुआ होता है, जिससे इसे एक ही व्यक्ति खींचकर आसानी से चला सकता है. इसकी मार्केट में कीमत 13000 रूपए है. इसे पाने के लिए किसान कृषि विज्ञानं केंद्र में जाकर खरीद सकते हैं या फिर उद्यान विभाग की तरफ से भी यह किसानों को मिल सकती है. ऑनलाइन भी इस मशीन को किसानो तक पहुंचाया जा रहा है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news