गरीबों और पिछड़ों के अधिकार की लड़ाई लड़ने के लिए प्रसिद्ध, समाजवाद के पैरोकार मुलायम सिंह यादव की आज पहली पुण्य तिथि है. देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री और देश के रक्षा मंत्री रहे समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने लंबी बीमारी के बाद 10 अक्तूबर 2022 को 82 वर्ष की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया था.
सैफई पहुंचे अखिलेश, शिवपाल और राम गोपाल यादव
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव, पार्टी महासचिव राम गोपाल यादव, पार्टी नेता शिवपाल सिंह यादव और अन्य कई लोगों ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को उनकी पहली पुण्य तिथि पर इटावा के सैफई में उनकी समाधि पर पहुंच श्रद्धांजलि दी.
#WATCH सैफई, इटावा: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव, पार्टी महासचिव राम गोपाल यादव, पार्टी नेता शिवपाल सिंह यादव और अन्य लोगों ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को उनकी पहली पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि दी। pic.twitter.com/eUH1wzAyJV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 10, 2023
पिता के लिए अखिलेश की भावुक श्रद्धांजलि
पिता मुलायम सिंह यादव की पहली पुण्यतिथि पर बेटे अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया साइट पर एक भावुक पोस्ट भी शेयर किया, अखिलेश ने अपने पोस्ट में लिखा, “जो बसते हैं दिल में लोगों के वो जाकर भी कहीं न जाते हैं…. आपके सिद्धांतों और प्रयासों को नमन करते हुए उन्हें और भी साकार और सार्थक करने की वचनबद्धता के साथ श्रद्धांजलि!”
जो बसते हैं दिल में लोगों के
वो जाकर भी कहीं न जाते हैंआपके सिद्धांतों और प्रयासों को नमन करते हुए उन्हें और भी साकार और सार्थक करने की वचनबद्धता के साथ श्रद्धांजलि! pic.twitter.com/b5rpcKFp4s
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) October 10, 2023
सोएम योगी ने भी किया नेताजी को याद
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी मंगलवार को समाजवादी पार्टी के संस्थापक और पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव को उनकी पहली पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि दी. सीएम ने एक्स पर किए पोस्ट में लिखा, “पूर्व रक्षा मंत्री, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!”
पूर्व रक्षा मंत्री, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 10, 2023
ये भी पढ़ें- Atiq Ahmed: बुआ को सौंपे गए अतीक के नाबालिग बेटे, सुप्रीम कोर्ट…