Monday, February 24, 2025

डिंपल यादव संभालेंगी मुलायम सिंह की विरासत, मैनपुरी से लड़ेंगी चुनाव

मैनपुरी संसदीय सीट पर उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव इस सीट से चुनाव लड़ेंगी. इससे पहले ऐसी चर्चा थी कि समाजवादी संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद खाली हुई मैनपुरी सीट पर रिश्ते में पौत्र और पूर्व सांसद तेज प्रताप को उम्मीदवार बनाया जाएगा. आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद ये सीट खाली हुई है.

चाचा शिवपाल यादव ने भी ठोकी थी मैनपुरी पर दावेदारी
अखिलेश यादव के चाचा और मुलायम सिंह के भाई शिवपाल यादव ने मुलायम सिंह की जिंदगी में ही इस सीट पर अपना दावा ठोक दिया था. एक बार मुलायम सिंह की गिरती सेहत का हवाला देते हुए उन्होंने कहा था कि अगर 2024 में मुलायम सिंह यादव मैनपुरी से नहीं लड़ेंगे तो वो खुद यहां से चुनाव लडेंगे. हलांकि बाद में उन्होंने ये कह कर बात पलट दी थी कि नेताजी जल्द स्वस्थ हो जाएंगे.
नेताजी के निधन के बाद ये अंदाजा लगाया जा रहा था कि अखिलेश और शिवपाल यादव साथ आ सकते हैं. शिवपाल यादव के एसपी में बड़ी जिम्मेदारी की बात कहना भी इसी कड़ी का हिस्सा माना जा रहा था.

एसपी के साथ या अकेले कैसे लड़ेंगे चुनाव अभी सोच रहे हैं- शिवपाल
मंगलवार को गोरखपुर में जब पत्रकारों ने शिवपाल यादव से मैनपुरी उपचुनाव को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा था, ”अभी हम सोच रहे हैं, जो भी फैसला होगा जल्द सबको बताया जाएगा. अभी अकेले या सपा के साथ चुनाव लड़ने को लेकर विचार हो रहा है.’ इसके साथ ही शिवपाल यादव ने पूर्व सांसद तेज प्रताप की मैनपुरी सीट पर उम्मीदवारी को लेकर कहा कि, ”समाजवादी पार्टी पहले नाम तय कर घोषणा करे, हम बाद में अपना फैसला करेंगे.”

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news