Friday, October 18, 2024

Mukhtar Ansari के छोटे बेटे Umar Ansari की मुश्किलें बढ़ना तय,गैर जमानती वारंट जारी

मऊ : आचार संहिता के उल्लंघन मामले में आज बाहुबली मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के बेटे अब्बास अंसारी(Abbas Ansari) और उमर अंसारी(Umar Ansari) पर आरोप तय किये जाने थे. इन पर आचार संहिता के उल्लंघन के दो मामले चल रहे हैं. इन मामलों में कुल 9 लोग आरोपी है . मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के बड़े बेटे विधायक अब्बास अंसारी (Abbas Ansari) यूपी के कासगंज जेल में बंद हैं. अब्बास अंसारी को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये कोर्ट में पेश किया गया ,वहीं 7 लोग स्वयं अदालत में मौजूद रहे लेकिन इस दौरान  मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी कोर्ट के सामने उपस्थित नहीं हुए.

कोर्ट से गैरहाजिर होने पर उमर के खिलाफ गैरजमाती वारंट

उमर अंसारी के वकील ने अपने मुवक्किल के कोर्ट से गैरहाजिरी पर माफी मांगी.लेकिन एमपी एमएलए कोर्ट की मजिस्ट्रेट श्वेता चौधरी ने कोर्ट की कार्रवाई को दौरान आरोपी के उपस्थित ना होने पर गैर जमानती वारंट जारी कर दिया .

अगली सुनवाई 2 जून को

MP MLA कोर्ट की मजिस्ट्रेट ने अगली सुनवाई पर उपस्थिक होने की ताकीद के साथ सुनवाई के लिए अगली तारीख 2 जून की दे दी है .अब इन आरोपियों के खिलाफ 2 तारीख को आरोप तय किये जायेंगे .

क्या है पूरा मामला

बाहुबली मुख्तार अंसारी के दोनो बेटे अब्बास और उमर के खिलाफ 27 जनवरी 2022 को विधानसभा चुनाव के दौरान बिना इजाजत रोड शो निकालने के मामले में शिकायत दर्ज की गई थी.

ये भी पढ़े :- Gyanvapi Mosque Case: ज्ञानवापी मामले में इलाहाबाद HC के शिवलिंग के वैज्ञानिक सर्वेक्षण के आदेश पर SC ने लगाई रोक

दोनों भाइयों ने बिना इजाजत राजारामपुरा से लेकर भरहु तक रोड शो किया था.ये शिकायत SI राजेश कुमार दर्ज कराई थी. शिकायत के मुताबिक आचार संहिता लागू होने के बावजूद मुख्तार अंसारी के दोनों बेटों और कुछ और लोगों ने मिलकर रोड शो किया जिसमें जिसमें 5-6 गाड़ियां और 100-150 लोगों की भीड़ जमा हो गई थी. FIR में अब्बास अंसारी , उमर अंसारी, गणेश दत्त, मंसूर अंसारी , ईशा खान , शाहित लारी, साकिर लारी, जुल्फिकार और धर्मेंद्र सोनकर के खिलाफ शिकायत दी गई थी.  इसी मामले में आज आरोप तय  किया जाना था लेकिन कार्रवाई के समय उमर अंसारी के कोर्ट में उपस्थित ना होने के कारण उसके खिलाफ गौर जमानती वारंट जारी हो गया है .

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news