Friday, February 7, 2025

कुख्यात माफिया मुख्तार अंसारी का बेटा अब्बास अंसारी (Abbas Ansari) BJP में शामिल, बीजेपी का एक और मास्टर स्ट्रोक?

लखनऊ :  मउ जेल में बंद कुख्यात माफिया मुख्तार अंसारी का बेटा अब्बास अंसारी Abbas Ansari बीजेपी का हिस्सा बन गया है. वैसे तो अब्बास अंसारी Abbas Ansari फिलहाल हेट स्पीच के मामले में यूपी के कासगंज जेल में बंद है इसके बावजूद वो एनडीए में शामिल हो गया है.

Abbas Ansari बीजेपी में शामिल

दरअसल अब्बास अंसारी Abbas Ansari ओमप्रकाश राजभर की पार्टी सुभासपा से मउ का विधायक है. और अब ओम प्रकाश राजभर NDA  का हिस्सा बन गए हैं. लिहाजा अब्बास अंसारी स्वाभाविक तौर पर NDA  गठबंधन का हिस्सा बन गये हैं. योगी सरकार ने प्रदेश में माफियाओं पर तेजी से कार्रवाई की है.इस कार्रवाई के बाद मख्तार अंसारी मउ में तो अब्बास अंसारी कासगंज जेल मे बंद हैं. अब जब ओम प्रकाश राजभर बीजेपी  की अगुवाई वाली NDA में शमिल हो गये हैं तो स्वभाविक तौर से उनकी पार्टी के सभी विधायक भी NDA का हिस्सा बन गये हैं.

 

फिलाहल अब्बास अंसारी की तरफ से राजभर की पार्टी छोड़ने या पार्टी में बने रहने को लेकर कोई बयान नहीं आया है, इस लिए तकनीकि तौर पर अब्बास अंसारी इस समय NDA  का हिस्सा हैं. यानी सुभासपा के टिकट पर मऊ सदर से विधायक अब्बास अंसारी पार्टी के एनडीए में जाने के साथ ही बीजेपी के खेमे में शामिल हो गए हैं. अभी तक अंसारी की ओर से सुभासपा छोड़ने या एनडीए में शामिल होने का समर्थन करने से संबंधित कोई बयान नहीं आया है लेकिन जब पार्टी का मुखिया बीजेपी में शामिल हो गया तो उस पार्टी के विधायक भी बीजेपी में ही माने जाएंगे.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news