शनिवार को ग़ाज़ीपुर में गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी Mukhtar Ansari का अंतिम संस्कार कर दिया गया. जनाजे के साथ आई भीड़ ने कब्रिस्तान में प्रवेश करने के लिए बैरिकेडिंग तोड़ दिए जिससे वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
#WATCH ग़ाज़ीपुर, उत्तर प्रदेश: गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी के अंतिम संस्कार के दौरान उनके समर्थकों द्वारा कब्रिस्तान में प्रवेश करने के लिए बैरिकेडिंग तोड़ने से अफरा-तफरी मच गई। pic.twitter.com/xUe5TkIriq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 30, 2024
गाजिपुर के रॉबिनहुड (Mukhtar Ansari) के नमाज़-ए-जनाज़ा में जुटी भारी भीड़
गाज़िपुर और पुर्वांचल में गरीबों के मसीहा और रॉबिनहुड के तौर पर पहचाने जाने वाले गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी के अंतिम संस्कार से पहले नमाज़-ए-जनाज़ा की रस्म अदा की गई. यहां नमाज़ पढ़ने के लिए हज़ारों की भीड़ दिखाई दी.
#WATCH गाज़ीपुर, उत्तर प्रदेश: मुख्तार अंसारी के अंतिम संस्कार से पहले नमाज़-ए-जनाज़ा की रस्म अदा की गई। pic.twitter.com/DUHees46iN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 30, 2024
आज गरीबों का एक मसीहा इस गली से जा रहा है- अम्बिका चौधरी
गाज़ीपुर में मौजूद समाजवादी पार्टी के नेता अम्बिका चौधरी ने मुख्तार अंसारी के जनाजे में जुटी भीड़ के लिए कहा, “…आज की तारीख में जो लोग भी इसमें राजनीति की बात कर रहे हैं, इससे घटिया बात कुछ नहीं हो सकती… राजनीति की बात नहीं है. आज गरीबों का एक मसीहा इस गली से जा रहा है…”
#WATCH मुहम्मदाबाद, गाज़ीपुर: सपा नेता अम्बिका चौधरी ने कहा, “…आज की तारीख में जो लोग भी इसमें राजनीति की बात कर रहे हैं, इससे घटिया बात कुछ नहीं हो सकती… राजनीति की बात नहीं है। आज गरीबों का एक मसीहा इस गली से जा रहा है…” https://t.co/eGbCqF34KW pic.twitter.com/CttqymJwqL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 30, 2024
शुक्रवार रात मोहम्मदाबाद आवास पर लाया गया था शव
बांदा मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम के बाद मुख्तार अंसारी का शव बेटे उमर अंसारी को सौंप दिया गया था. जिसे वो रात ही अंतिम संस्कार के लिए भारी सुरक्षा के बीच मोहम्मदाबाद स्थित आवास पर ले आए थे. सुबह यहीं से उनका जनाजा भारी सुरक्षा के बीच निकाला गया. आपको बता दें , गुरुवार रात गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी की बांदा मेडिकल कॉलेज में हृदय गति रुकने से मौत हो गई थी.
#WATCH गाज़ीपुर, यूपी: गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी को अंतिम संस्कार के लिए भारी सुरक्षा के बीच उनके मोहम्मदाबाद स्थित आवास से निकला गया।
गुरुवार रात गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी की बांदा मेडिकल कॉलेज में हृदय गति रुकने से मौत हो गई थी। pic.twitter.com/v7OghOeb7K
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 30, 2024
हलांकि मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी का आरोप है कि उनके पिता को जहर दिया गया था.