Reliance-Paramount Deal: Mukesh Ambani की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. मुकेश अंबानी बड़ा निवेश करने के लिए तैयार हैं. हाल ही में उन्होंने एंटरटेनमेंट सेक्टर में धमाल करने के लिए डिज्नी के साथ डील की है और अब अंबानी ग्रुप एक और बड़ी डील करने के लिए तैयार हैं.जो खबरें सामने आ रही हैं उनके मुताबिक वायकॉम-18 मीडिया में पैरामाउंट ग्लोबल की हिस्सेदारी खरीदी जा सकती है.
वायकॉम-10 में 13 हिस्सेदारी खरीदेगी
इसी साल फरवरी में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने डिज्नी के साथ एक बड़ी डील साइन की थी. जिसमें रिलायंस ज्वाइंट वेंचर में 11, 500 करोड़ रूपए की इन्वेस्टमेंट करेगा. मीडिया सेक्टर में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाते हुए रिलायंस चेयरमैन ने एक कदम और आगे बढ़ाया है. मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज वायकॉम-10 में ग्लोबल पारामाउंट की 13.01 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदने के लिए सहमत है.
रिलायंस करेगा बड़ा निवेश
खबर ये भी आ रही है कि पैरामाउंट ग्लोबल इंडिया मीडिया ज्वाइंट वेंचर में अपनी हिस्सेदारी रिलायंस को बेचने पर अभी सोच रही है. हालांकि अभी इस पर कोई फाइनल डिसीज़न नहीं हुआ है, लेकिन खबरों की माने तो वायकॉम-18 मीडिया में पैरामाउंट ग्लोबल की सिर्फ हिस्सेदारी खरीदने के लिए रिलायंस इंडिस्ट्री को कुल 517 मिलियन डॉलर या लगभग 42 करोड़ रूपए से ज्यादा खर्च करना होगा.
ये भी पढ़ें:ZEE Media की बढ मुशिकलें, SEBI ने जारी किया समन, 2000 करोड़ की हेरा फेरी का है आरोप
पैरामाउंट ग्लोबल के साथ ये डील वॉल्ट डिज्नी के साथ रिलायंस के मर्जर पर निर्भर है. रिलायंस और पैरामाउंट वायकॉम-18 मीडिया प्राइवेट लिमिटेड में पहले से साझेदार हैं, जो इस क्षेत्र में कई टीवी चैनलों के मालिक हैं. बता दें की वायकॉम-18 के पास इस समय 40 चैनल है और इसमें mtv, comedy central जैसे कई नाम शामिल हैं. कंपनी पर मालिक के तौर पर हक रिलायंस का ही है. अमेरिकी कंपनी द्वारा बुधवार को स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया गया है कि पैरामाउंट अपनी प्रोग्रामिंग का लाइसेंस वायकॉम-18 को देना जारी रखेगा.