Tuesday, December 3, 2024

Jharkhand assembly election: चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव के लिए एमएस धोनी को ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया

Jharkhand assembly election: पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को चुनाव आयोग ने आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है.
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, मुख्य निर्वाचन अधिकारी के रवि कुमार ने बताया कि पूर्व क्रिकेटर ने चुनाव आयोग को विधानसभा चुनाव में अपनी तस्वीर के इस्तेमाल की अनुमति दे दी है.
रवि कुमार ने शुक्रवार को रांची में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, “महेंद्र सिंह धोनी ने चुनाव आयोग को अपनी तस्वीर के इस्तेमाल की अनुमति दे दी है. हम अन्य विवरणों के लिए उनसे संपर्क में हैं. महेंद्र सिंह धोनी मतदाताओं को संगठित करने के लिए काम करेंगे…,”

मतदाताओं के बीच जागरूकता बढ़ाने काम करेंगे धोनी

मतदाता संगठित करने के उद्देश्य से, एमएस धोनी स्वीप (व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी) कार्यक्रम के तहत मतदाताओं के बीच जागरूकता बढ़ाने की दिशा में काम करेंगे.
चुनाव आयोग लोगों, खासकर युवा मतदाताओं को मतदान के लिए प्रोत्साहित करने के लिए धोनी की लोकप्रियता का लाभ उठाने की उम्मीद कर रहा है.

“सैल्यूट टू बीएलओ” कार्यक्रम भी चला रहा है चुनाव आयोग

वहीं मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए राज्य में मुख्य आयोग और भी काम कर रहा है. चुनाव में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को सम्मानित किए जाने की भी कार्य योजना है. इसके लिए “सैल्यूट टू बीएलओ” अभियान शुरू किया जा रहा है. चुनाव अधिकारी ने बताया कि, राज्य में लगभग 29,562 बीएलओ हैं और राज्य के निर्वाचन तंत्र में इनकी अहम भूमिका होती है. बीएलओ को सम्मानित करने के पीछे मूल उद्देश्य उन्हें अभिप्रेरित करना है. उन्होंने बताया कि हर विधानसभा क्षेत्र से तीन बीएलओ को सम्मानित किया जाएगा, साथ ही उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बीएलओ को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सम्मानित कराने का प्रस्ताव है.

Jharkhand assembly election: दो चरणों में होना है झारखंड में मतदान

झारखंड में 2 चरणों में होगा मतदान
झारखंड में चुनाव दो चरण में संपन्न होगा. पहले चरण का चुनाव 13 नवंबर को और दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को होगा. मतगणना 23 नवंबर को होगी.
चुनाव आयोग के शेड्यूल के मुताबिक, राजपत्र अधिसूचना जारी करने की तिथि – 18 अक्टूबर (चरण 1) और 22 अक्टूबर (चरण 2)
नामांकन की अंतिम तिथि – 25 अक्टूबर (चरण 1) और 29 अक्टूबर (चरण 2)
नामांकन की जांच – 28 अक्टूबर (चरण 1) और 30 अक्टूबर (चरण 2)
उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि – 30 अक्टूबर (चरण 1) और 1 नवंबर (चरण 2)
चरण 1 मतदान तिथि – 13 नवंबर
चरण 2 मतदान तिथि – 20 नवंबर
मतगणना की तिथि – 23 नवंबर
चुनाव आयोग के मुताबिक, झारखंड में कुल मतदाताओं की संख्या 2.6 करोड़ है, जिसमें से 1.29 करोड़ महिला और 1.31 करोड़ पुरुष मतदाता हैं। पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं की संख्या 11.84 लाख है… झारखंड में 29,562 पोलिंग स्टेशन होंगे.

ये भी पढ़ें-Israel attacks Iran: मध्य पूर्व में तनाव बढ़ा, प्रधानमंत्री नेतन्याहू की निगरानी में हुआ हमला,ईरान ने जवाब देने का संकल्प लिया

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news