Wednesday, December 25, 2024

Mrinank Singh पूर्व क्रिकेटर निकला ठग,ऋषभ पंत के अलावा होटल को भी लगाया चूना

दिल्ली:पूर्व अंडर-19 क्रिकेटर और हरियाणा के रहने वाले मृणांक सिंह Mrinank Singh को दिल्ली के चाणक्यपुरी थाने की पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया है.चाणक्यपुरी पुलिस स्टेशन में ताज पैलेस होटल से 5,53,000 रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है.मृणांक सिंह पर दिल्ली के ताज पैलेस होटल से साढ़े पांच लाख रुपये से ज्यादा की धोखाधड़ी के आरोप लगें हैं.

Mrinank Singh ने क्रिकेटर ऋषभ पंत को भी लगाया चुना

मृणांक सिंह धोखाधड़ी को अंजाम देने के लिए खुद को कर्नाटक के एक वरिष्ठ IPS अधिकारी के रूप में पेश करता था.इतना ही नही मृणांक ने IPL टीम मुंबई इंडियंस का खिलाड़ी होने का भी झूठा दावा किया.दिल्ली पुलिस के अनुसार, पूर्व क्रिकेट मृणांक सिंह ने इसी तरह की झूठी रणनीति का इस्तेमाल करके, पूरे भारत में लक्जरी होटलों को निशाना बनाते हुए धोखाधड़ी करता था. पुलिस जांच से पता चला है कि भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत भी आरोपी मृणांक की योजनाओं का शिकार हो गए.ऋषभ पंत ने करीब दो साल पहले मृणांक सिंह के खिलाफ 1.6 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया था.मृणांक ने पंत को रियायती कीमतों पर लक्जरी घड़ियों का लालच दिया और बाद में बाउंस चेक के साथ उन्हें धोखा दिया.

होटल के बिल का नही किया भुगतान

मृणांक के खिलाफ 22 अगस्त 2022 को ताज पैलेस होटल नई दिल्ली के सुरक्षा निदेशक ने एक शिकायत चाणक्यपुरी पुलिस थाने में की थी. इसमें कहा गया था कि खुद को क्रिकेटर बताने वाला मृणांक सिंह होटल ताज पैलेस में 22 जुलाई से 29 जुलाई 2022 तक ठहरा था. वह होटल का 5,53,362 रुपये का बिल चुकाए बिना ही वहां से चला गया. जब उससे भुगतान के लिए कहा गया, तो उसने बताया कि भुगतान उनकी कंपनी एडिडास करेगी.इसके बाद होटल बैंक डिटेल शेयर किया.होटल के सिस्टम में इसकी जांच की गई, तो पता चला कि आरोपी ने कोई भुगतान नहीं किया था.इसके बाद होटल ताज की तरफ से भुगतान संबंधी कार्रवाई के लिए मृणांक सिंह और उनके मैनेजर श्री गगन सिंह से उनके मोबाइल पर संपर्क किया गया. उन्होंने कहा कि वह बकाया रकम चुकाने के लिए अपने ड्राइवर को नकदी के साथ भेज रहे हैं. मगर, कोई भी होटल नहीं पहुंचा. बकाया भुगतान के लिए आरोपी से कई बार संपर्क किया गया. मगर, हर बार वह झूठे बयान और वादे करते हुए गलत जानकारी देता रहा.

मृणांक को पुलिस ने दो दिन की कस्टडी लिया

25 दिसंबर को मृणांक को जब वह IGI हवाई अड्डे से हांगकांग के लिए उड़ान भरने की कोशिश में थे, तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. इस दौरान भी उन्होंने वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी बताकर जांच अधिकारियों को प्रभावित करने का एक और प्रयास किया.उसने होटल, बार, रेस्तरां, युवा लड़कियों, कैब ड्राइवर, खाने की छोटी दुकानों सहित कई लोगों के साथ ठगी की है.मोबाइल की डिटेल से पता चला कि वह युवा महिला मॉडल्स और लड़कियों से परिचित था. उसके मोबाइल में कई वीडियो और तस्वीरें मिली हैं, जिनमें से कुछ बेहद आपत्तिजनक हैं.उसे कोर्ट में पेश कर पुलिस ने दो दिन की कस्टडी ली है. मामले की आगे की जांच की जा रही है .उम्मीद है कि इस मामले में अभी कई और पीड़ित भी सामने आ सकते हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news