Delhi NCR GRAP 4 Revocked : दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में थोड़ा सुधार हुआ है. हवा में प्रदूषण का स्तर 400 के नीचे आया है, जिस प्रदूषण के स्तर मे मामूली सुधार के तौर पर देखा जा रहा है. मंगलवार शाम को दिल्ली के कई इलाकों में प्रदूषण का स्तर AQI 400 से नीचे दर्ज हुआ. जिसके के बाद पिछले एक सप्ताह से दिल्ली एनसीआर में लगाये गये GRAP 4 के प्रतिबंधों को हटा लिया गया है. फिलहाल दिल्ली एमनसीआर में GRAP- 1 , 2 और 3 की पाबंदियां जारी रहेंगी. इस संबंध में एयर क्वालिटी कमीशन (CQMA) ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.
Delhi NCR breathes easier as Stage IV ‘Severe+’ measures under GRAP are revoked due to improved air quality. Stages I, II & III remain in effect. @tapasjournalist #AirQuality #GRAP pic.twitter.com/yPGcq94kXa
— DD News (@DDNewslive) December 24, 2024