Saturday, February 8, 2025

MRF Shares: MRF के निवेशकों की लगी लॉटरी, सभी शेयर होल्डर की तिजोरी हुई मालामाल

मनी मंत्रा डेस्क :  टायर बनाने वाली कंपनी MRF Shares  होल्डर की लॉटरी निकल चुकी है. बुधवार को कारोबार के दौरान MRF के शेयर्स ने बम्पर ओपनिंग की. कंपनी के शेयर आज इंट्रा डे ट्रेड में 10% यानी 13,520.7 रुपये तक चढ़कर 1.5 लाख रुपये के भाव पर पहुंच गए.

MRF Shares
                                                                      MRF Shares

यह इसका अब तक सबसे हाई प्राइस है. इससे पहले मंगलवार को यह शेयर 136479.30 रुपये पर बंद हुआ था. कंपनी का मार्केट कैप 57,037.58 करोड़ रुपये हो गया है. इधर, शेयर बाजार में आज इस साल की अब तक की बड़ी गिरावट देखने को मिली है. बीएसई सेंसेक्स 1,628.01 अंकों का गोता लगाते हुए 71,500.76 अंक पर लुढ़क गया. वहीं, एनएसई निफ्टी भी 460.35 अंक फिसलकर 21,571.95 अंक पर आया.

बता दें कि एमआरएफ का शेयर भारत का सबसे महंगा स्टॉक है. MRF के स्टॉक के अलावा, पेज इंडस्ट्रीज (37,770 रुपये), हनीवेल ऑटोमेशन इंडिया (37,219 रुपये), 3एम इंडिया (34,263 रुपये) और श्री सीमेंट (26,527 रुपये) भारत में अन्य सबसे अधिक कीमत वाले स्टॉक हैं.

ये भी पढ़ें: Nitish Kumar: मंत्रियों को भी नहीं पता कि मुख्यमंत्री को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण मिला की नहीं

MRF Shares: ₹123.9 करोड़ से बढ़कर ₹587 करोड़ हो गई

सितंबर (Q2FY24) को समाप्त तिमाही के लिए कंपनी ने एक मजबूत प्रदर्शन दिया. समेकित शुद्ध लाभ में सालाना आधार पर 374% की बेहद खास वृद्धि देखी गई, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में ₹123.9 करोड़ से बढ़कर ₹587 करोड़ हो गई. वित्त वर्ष 24 की दूसरी तिमाही में परिचालन राजस्व में 6.71% की सालाना वृद्धि के साथ ₹6,217 करोड़ की वृद्धि देखी गई. आपको बता दें कि MRF टायर दुनिया के 65 देशों में जाते हैं. कंपनी का विदेशी निर्यात करीब तीन अरब डॉलर का है. आज कंपनी न सिर्फ टायर बल्कि ट्यूब, पेंट, कन्वेयर बेल्ट और खिलौने भी बना रही है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news