Friday, February 7, 2025

Mp Sidhi Peshab Kand: सीधी पेशाब कांड के पीडित से शिवराज सिंह ने मांगी माफी, पैर धोकर पूछा हाल

मध्यप्रदेश के सीधी पेशाब कांड Sidhi Peshab Kand के पीडित आदिवासी दशमत से आज सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल नें सीएम आवास पर मुलाकात की. पीडित दशमत को भोपाल मे सीएम के आवास पर बुलाया गया. पीड़ित को दरवाजे से घर के अंदर तक सीएम हाथ पकड़कर ले कर आये. उसे कुर्सी पर बिठाया और उसके पैर धोये.

Sidhi Peshab Kand- सीएम ने  सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा की

सीएम ने Sidhi Peshab Kand के पीड़ित को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया

शिवराज सिंह चौहान ने डैमेज कंट्रोल करते हुए मीडिया के सामने आदिवासी पीडित दशमत से उनका हालचाल पूछा और कहा कि अगर उन्हे किसी तरह की कोई दिक्कत हो तो सीधे उनसे(मुख्यमंत्री) से कहें.

इस बीच एमपी पुलिस ने पेशाब कांड के आरोपी प्रवेश शुक्ला को गिरफ्तार किया है . गिरफ्तारी का नयW वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है . दो तस्वीरें हैं. एक में प्रवेश शुक्ला अकड़के साथ थाने के अंदर जाता दिखाई दे रहा है, वहीं दुसरे मे पुलिस उसे कॉलर पकड़ कर ले जाते दिखाई दे रही है.

सोशल मीडिया यूजर्स इसे एमपी पुलिस का डैमेज कंट्रोल बता रहे हैं.

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news