MP विधानसभा बजट सत्र: मध्य प्रदेश विधानसभा में बजट सत्र के चौथे दिन गुरुवार को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा हुई। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश के विकास और योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने महिलाओं, युवाओं, किसानों और पर्यटन से जुड़ी योजनाओं समेत कई अहम घोषणाएं कीं। उन्होंने कहा कि लाड़ली बहन योजना के तहत अगर कोई महिला रेडीमेड गारमेंट्स का काम करती है तो उसे 5 हजार रुपये प्रतिमाह प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इसके अलावा 26 लाख लाड़ली बहनों को 450 रुपये में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने के लिए 769 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की गई है। यह कदम महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में बड़ा कदम है। सीएम यादव ने कहा कि प्रदेश में एक लाख पदों पर भर्ती की जा रही है और 6,440 पदों पर नियुक्ति का निर्णय लिया गया है। पिछले एक साल में 61 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं। युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा करने की दिशा में यह महत्वपूर्ण कदम है। विधानसभा की कार्यवाही 17 मार्च तक स्थगित कर दी गई है।
सांस्कृतिक एवं धार्मिक विकास
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने उज्जैन के महाकाल मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या पर प्रकाश डाला। पहले 29 लाख श्रद्धालु आते थे, जबकि अब यह संख्या बढ़कर 5 करोड़ से अधिक हो गई है। इसके अलावा सांची के ब्रांड लोगो को बरकरार रखने का निर्णय लिया गया है, जिससे इसकी पहचान और मजबूत होगी।
पर्यटन एवं रेलवे विकास
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश में पर्यटन के क्षेत्र में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। वर्ष 2003 में जहां 64 लाख पर्यटक आते थे। अब यह संख्या बढ़कर 13 करोड़ से अधिक हो गई है। इसके अलावा 18 हजार करोड़ रुपये की लागत से इंदौर-मनमाड़ नई रेल लाइन बिछाई जाएगी, जिससे धार और बड़वानी जिलों को रेल सुविधा मिलेगी। इंदौर-उज्जैन के बीच मेट्रो ट्रेन का संचालन भी शुरू किया जाएगा।