Thursday, November 7, 2024

MP assembly election: नर्मदा पूजन से प्रियंका ने फूंका चुनावी बिगूल, कर्नाटक की तर्ज पर किए 5 वादें

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों का बिगुल फूंकते हुए जबलपुर में एक जनसभा की. सोमवार को जबलपुर की जनसभा में प्रियंका ने बीजेपी की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, “इनके(BJP) दिलों में आपके लिए कोई आस्था नहीं है. यहां आकर घोषणाएं करते हैं, उन्हें पूरा नहीं करते हैं. बड़ी-बड़ी बाते होती हैं, डबल इंजन और ट्रिपल इंजन की बाते होती हैं. ये हिमाचल और कर्नाटक में भी यही कहते थे. जनता ने इन्हें दिखा दिया कि ये डबल इंजन की बाते बंद करो और काम करो नहीं तो निकाल देंगे.”

कांग्रेस ने मध्य प्रदेश की जनता से किए 5 वादें

कर्नाटक की तर्ज पर प्रियंका गांधी ने मध्य प्रदेश के लोगों से भी 5 चुनावी वादें किए. प्रियंका ने कहा कि कांग्रेस ने कर्नाटक और हिमाचल में अपने वादे निभाए है. प्रियंका ने कहा चुनाव जीतने पर कांग्रेस मध्य प्रदेश की महिलाओं को हर महीने 1,500 रुपए देगी, इसके साथ ही 500 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर, 100 यूनिट बिजली माफ, 200 यूनिट बिजली हाफ और पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने के साथ ही किसानों का कर्ज भी माफ करेंगी.

BJP ने 220 महीनों के शासन में 225 घोटाले किए हैं-प्रियंका गांधी

जबलपुर रैली में प्रियंका गांधी ने बीजेपी के भ्रष्टाचार को निशाना बनाते हुए कहा कि, “BJP ने 220 महीनों के शासन में 225 घोटाले किए हैं. व्यापम घोटाला, शिक्षक भर्ती घोटाला, पुलिस भर्ती घोटाला, खनन घोटाला, कोरोना घोटाला, बिजली विभाग का घोटाला, ई-टेंडर घोटाला, टीवी सेट वितरण घोटाला. इन्होंने नर्मदा मैया और महाकाल कॉरिडोर को भी नहीं छोड़ा.”

प्रियंका ने ग्वारीघाट पर नर्मदा की पूजा की

सोमवार को मध्य प्रदेश के चुनावी रण की शुरुआत कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने जबलपुर में ग्वारीघाट पहुंचकर नर्मदा की पूजा से की.

राज्य के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रियंका को कहा- “चुनावी हिन्दू हैं”

हलांकि बीजेपी को प्रियंका का ये अंदाज़ नहीं भाया. राज्य के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि, “चुनाव में ही क्यों नर्मदा मैया, गंगा मैया की याद क्यों आती है, चुनावी हिन्दू हैं. गंगा मैया में डुबकी लगाई थी तो 2 सीट आयी थी यूपी में, एमपी में भी यही होगा.”
इसके साथ ही गृहमंत्री ने कहा कि, “संस्कारधानी आ रही हैं प्रियंका, मंच किन लोगों के साथ साझा कर रहे हो आप, जो कांग्रेस के नेता महिलाओं को कहीं आइटम, कहीं टंच माल बोलते हैं.”

ये भी पढ़ें- Online Gaming: यूपी पुलिस को मिली बद्दो की ट्रांजिट रिमांड, सरकार ने 3 तरह के गेम पर लगाई रोक

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news