Wednesday, March 12, 2025

आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ें: कोडरमा में फ्री स्किल ट्रेनिंग का अवसर

कोडरमा. अगर आप नौकरी की तलाश छोड़कर स्वरोजगार शुरू करने की सोच रहे हैं, तो अच्छा मौका है. कोडरमा के चेचाई में ग्रामीण विकास मंत्रालय के संरक्षण में संचालित बैंक ऑफ इंडिया के उपक्रम ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) में फ्री आवासीय प्रशिक्षण का हिस्सा बनकर आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ सकते हैं. यहां निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण के साथ सभी सुविधाएं मिलेंगी।

ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक मनोहर निराला ने बताया कि 17 मार्च से मशरूम उत्पादन, पोल्ट्री फार्म संचालन और वेजिटेबल नर्सरी के बेहतर प्रबंधन का नया बैच शुरू होगा. इस 10 दिवसीय प्रशिक्षण में हिस्सा लेने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता आठवीं पास रखी गई है. साथ में पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड, राशन कार्ड, मनरेगा कार्ड की छाया प्रति और यात्रा भत्ता प्राप्त करने के लिए बैंक अकाउंट की जानकारी रजिस्ट्रेशन फॉर्म में भरना होगा.

उन्होंने बताया कि आरसेटी सिर्फ प्रशिक्षण देने का काम नहीं करती है, बल्कि प्रशिक्षण के बाद प्रशिक्षुओं को स्वरोजगार के लिए बैंकों से ऋण दिलाने में भी मदद करती है. यही कारण है कि आरसेटी स्वरोजगार के क्षेत्र में एक सशक्त माध्यम बनता जा रहा है.

राज्य स्तर के अनुभवी प्रशिक्षक देते हैं प्रशिक्षण

उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान महिलाओं को मशरूम की विभिन्न प्रजातियों की देखभाल और मार्केटिंग के बारे में भी मार्गदर्शन दिया जाता है, ताकि उत्पादन के बाद जानकारी के अभाव में नुकसान न हो और बाजार की बेहतर जानकारी से अच्छा मुनाफा कमाया जा सके. उन्होंने बताया कि कोर्स के दौरान राज्य स्तर के अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाता है. उन्होंने बताया कि कम पूंजी में लोग पोल्ट्री फार्म और मशरूम उत्पादन का व्यवसाय शुरू कर बेहतर आय के स्रोत विकसित कर सकते हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news