कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान दसवीं प्रेसवार्ता करते हुए कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि ‘जो राहुल गांधी आपके दिमाग में है मैंने मार दिया.’ भारत जोड़ो यात्रा के 118वें दिन राहुल गांधी हरियाणा में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया. यहां राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने टी-शर्ट से लेकर पार्टी सिंबल को अभय मुद्रा बताने तक पर पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए.
ये भी पढ़ें- Akhilesh Yadav: यूपी पुलिस की चाय पीने से अखिलेश यादव का इनकार कहा-वो मुझे जहर दे सकते हैं
मां ने सिर्फ टी-शर्ट पहनने पर लगाई डांट-राहुल गांधी
उत्तर भारत में शीत लहर में सिर्फ टी-शर्ट पहन राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का यात्रा में शामिल होना चर्चा के केंद्र में है. इससे जुड़े सवाल के जवाब में राहुल ने कहा कि मुझे ये फर्क नहीं पड़ता कि कोई मेरे बारे में क्या सोचता है. मैं तपस्वी था अब भी हूं. चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक, उस पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है और वह अपना काम कर रहे हैं. ये देश तपस्वियों का हैं. हालांकि इसके साथ ही उन्होंने माना की सर्दी के समय टी-शर्ट पहनने को लेकर उन्हें अपनी मां सोनिया गांधी से डांट पड़ी है.
पार्टी का सिंबल है अभय मुद्रा
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने फिर एक बार कांग्रेस पार्टी के सिंबल को अभय मुद्रा कहा. राहुल ने कहा कि हाथ का निशान जो निशान कांग्रेस पार्टी का सिंबल है, वह असल में अभय मुद्रा है. उन्होंने कहा कि गौतम बुद्ध, भगवान महावीर और गुरुनानक भी इस मुद्रा में देखे जाते हैं. राहुल गांधी ने कहा कि ये अभय मुद्रा भगवान शिव की पहचान है जोकि एक तपस्वी समझ सकता है.
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने इसे भारत जोड़ो यात्रा से जोड़ते हुए कहा कि, “आपको कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तपस्या दिख रही है. हिन्दुस्तान का एक मजदूर या किसान नहीं जो मुझसे ज्यादा चला है पर चर्चा केवल मेरी हो रही है.”
बीजेपी पूजा करती है कांग्रेस तपस्या कर रही है-राहुल गांधी
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा वह अपना काम कर रहे हैं, जैसा कि गीता में है और उन्होंने बीजेपी पर हमला करते हुए आरोप लगाया कि बीजेपी उनकी पूजा करा रही है, जबकि कांग्रेस तपस्वी की पार्टी है.
राहुल ने कहा, “जब अर्जुन ने मछली की आंख पर निशाना साधा तो उन्होंने यह नहीं बताया कि वह आगे क्या करेंगे, गीता में भी कहा गया है कि अपना काम करो लेकिन पार्टी के कार्यक्रम हैं जो भारत जोड़ो यात्रा समाप्त होने के बाद भी जारी रहेंगे. और इस यात्रा के नतीजे उसके बाद ही सामने आएंगे.”