Moscow To Goa Flight: पिछले कुछ वक्त से फ़्लाइटों से जुड़ी खबरें सुर्खियां बनी हुई है. कभी यात्रियों की अभद्रता तो कभी मारपीट इस बीच जो खबर सामने आई है उसने पूरे देश में खौफ का माहौल पैदा करदिया है . मास्को से गोवा आ रहे एक विमान को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. गोवा हवाई अड्डे के निदेशक को ईमेल के जरिए यह धमकी दी गई है. इसके बाद भारत के हवाई क्षेत्र में प्रवेश करने से पहले ही विमान को उज्बेकिस्तान डायवर्ट कर दिया गया. उज्बेकिस्तान में फ्लाइट की लैंडिंग के बाद उसकी जांच की गई.
क्या है मामला?
अधिकारियों ने बताया कि अजुर एयर के विमान में 247 यात्री सवार थे, जिन्हें उज्बेकिस्तान के एक हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतारा गया है. यह दूसरा मामला है जब गोवा आने वाली किसी फ्लाइट को इस तरह के बम से उड़ाने के धमकी के बाद डर से डायवर्ट किया गया है. जनवरी की शुरुआत में ही अजुर एयर के एक चार्टर प्लेन को बम से उड़ाने की सूचना मिली थी. जिसके बाद विमान को गुजरात के जामनगर की ओर डायवर्ट कर दिया गया था. इस विमान में 236 यात्री सवार थे.
तड़के सवा चार बजे डाबोलिम हवाईअड्डे पर उतरना था
उन्होंने बताया कि अजुर एअर द्वारा संचालित उड़ान संख्या एजेडवी2463 को तड़के सवा चार बजे दक्षिण गोवा के डाबोलिम हवाईअड्डे पर उतरना था, लेकिन इसके भारतीय हवाई क्षेत्र में प्रवेश करने से पहले ही इसे उज्बेकिस्तान की तरफ मोड़ दिया गया.
12.30 बजे एक ईमेल प्राप्त हुआ था
अधिकारी के मुताबिक, “डाबोलिम हवाई अड्डे के निदेशक को देर रात 12.30 बजे एक ईमेल प्राप्त हुआ था, जिसमें विमान में बम होने का जिक्र किया गया है. इसके बाद, विमान को उज्बेकिस्तान की तरफ मोड़ दिया गया.” उन्होंने बताया कि यह घटना मॉस्को से गोवा जा रही एक उड़ान को बम की धमकी के बाद गुजरात के जामनगर हवाईअड्डे पर आपातकालीन स्थिति में उतारे जाने के लगभग दो सप्ताह बाद हुई है. रूस के दूतावास ने एक बयान में कहा था कि मास्को से गोवा के रास्ते अजुर एयर की फ्लाइट में बम की सूचना के बारे में भारतीय अधिकारियों को सतर्क किया गया था.