अयोध्या:जनवरी 2024 में अयोध्या में बन रहे भव्य श्रीराम मंदिर में रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा होगी .अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर Ram Mandir में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले श्रीरामजन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट नए अर्चकों यानी पुजारियों की नियुक्ति के लिए वेकैंसी निकाली थी, इच्छुक व्यक्तियों से आवेदन मांगे गए थे. इस आवेदन के लिए अंतिम तारीख 31 अक्टूबर थी.इसके लिए तीन हज़ार लोगों ने ऑनलाइन आवेदन दिया था.इसमें से सवा दो सौ लोगों को मैरिट लिस्ट के आधार पर इंटरव्यू के लिए बुलाया.
Ram Mandir के लिए आवेदकों से पूछे ये सवाल..
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के कोषाध्यक्ष महंत गोविंद गिरी इस इंटरव्यू को लेने के लिए एक दिन पहले यहां आ के रुके.पुजारियों के इंटरव्यू के लिए वृंदावन के कथावाचक डॉक्टर जयकांत मिश्र,हनुमंत निवास के महंत आचार्य मिथिलेश नंदनी शरण और रामकुंज कथा मंडप के उत्तराधिकारी महंत सत्यनारायण दास शामिल थे.आवेदकों से सेलेक्शन के लिए कुछ इस तरह के सवाल पूछे गए जैसे की संध्या वंदन क्या है और उसकी क्या क्रियाएं है.?इसके लिए कौन से मंत्र है..?कर्मकांड क्या है..? भगवान रामजी की अर्चना के क्या मंत्र है ? जनवरी 2024 में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. उससे पहले ट्रस्ट की तरफ से भगवान रामलला के दैनिक श्रृंगार, पूजन और भोग की व्यवस्था के लिए नये अर्चकों की नियुक्ति के लिए आवेदन मांगे गए हैं. श्रीरामजन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट अयोध्या क्षेत्र के अभ्यर्थियों को वरीयता देंगे .
प्रशिक्षण के साथ दी जायेगी छात्रवृत्ति
श्रीरामजन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट ने जिन अभ्यर्थियों का चयन किया है उन्हें 6 महीने का प्रशिक्षण दिया जाएगा. प्रशिक्षण के दौरान अर्चकों को 2000 रुपये माह छात्रवृत्ति भी दी जाएगी. ट्रेनिंग के दौरान अर्चकों के रहने खाने की भी व्यस्था रहेगी. उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के बाद उत्कृष्ट अर्चकों की तैनाती राम मंदिर में की जाएगी.आवेदकों की उम्र 20-30 वर्ष के बीच होगी.अयोध्या में रामलला की पूजा वैष्णव मत के रामानंदीय परंपरा से होती है. 22 जनवरी 2024 को खुद पीएम नरेंद्र मोदी मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे.