Mohan Yadav Income Tax : मध्य प्रदेश में अब सीएम मोहन यादव और तमाम मंत्री अपना income tax /आयकर खुद ही भरेंगे. 25 जून यानी मंगलवार के सीएम मोहन यादव ने ये घोषणा की है. अभी तक ये नियम था कि सरकार की तऱफ से मुख्यमंत्री से लेकर तमाम मंत्रियो के इंकम टैक्स भरा जाता था लेकिन अब मोहन यादव सरकार के इस फैसले के बाद सरकार पर इंकम टैक्स को बोढ नहीं आयेगा, बल्कि सीएम और मंत्री आपने आयकर के बोझ का वहन खुद करेंगे.
Mohan Yadav Income Tax: 1972 से चला आ रहा था ये नियम
मध्यप्रदेश की मोहन यादव सरकार ने आज 52 साल पुराने नियम को बदल कर नया नियम बनाया दिया है. ये नियम 1972 से चला आ रहा था. सीएम मोहन यादव ने आज ये फैसला कैबिनेट की बैठक में लिया.
कैबिनेट बैठक पर सीएम मोहन यादव का बयान
प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने कैबिनेट की बैठक के लेकर कहा कि आज कई ऐसे फैसेल हुए है जिसके दीर्घकालीक प्रभाव होंगे. सभी मंत्री अपना टैक्स का खर्च खुद उठायेंगे , राज्य मंत्रियो के टैक्स का खर्च नहीं उठायेगा. सीएम ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मेरे (सीएम ) समेत सभी मंत्री अपनी तनख्वाह और अन्य भत्तों पर इंकम टैक्स का भुगतान खुद करेंगे.
कैबिनेट की बैठक के बारे में मध्यप्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजय वर्गीय ने बताया कि बैठक में सीएम ने खुद टैक्स भरने का सुझाव दिया, जिसे सर्वसम्मति से मान लिया गया.
जानकारी के मुताबिक साल 2023 से लेकर 2024 तक में मध्यप्रेदश विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष समेत 35 मंत्रियों और लोक प्रतिनिधियों के इंकम टैक्स के रुप में एमपी सरकार ने करीब 79 लाख से ज्यादा की रकम जमा की है.वहीं पिछले पांच साल में सरकार ने मंत्रियों के इंकम टैक्स भरने में साढे तीन करोड़ से ज्यादा का रकम खर्च की है.
शहीदों के परिवार को दी जाने वाली रकम को लेकर बनाया नया नियम
आज के कैबिनेट में सरकार ने एक और अहम फैसला लिया है. सीएम मोहन यादव ने बताया कि शहीदों के परिवार को दी जाने वाली सहायता राशि के लिए सरकार ने नया नियम बनाया है. अब से शहीदों के परिवार को दी जाने वाली एक करोड़ की रकम में से 50 प्रतिशत शहीद की पत्नी और 50 प्रतिशत उनके माता पिता को दी जायेगी . इस नियम के बारे में बताते हुए सीएम ने कहा कि इस व्यवस्था से परिवार में होने वाले कलह पर रोक लगेगी.