दरभंगा : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघचालक डा. मोहन भागवत सोमवार की सुबह सर्दियों के बीच ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के डा. नागेंद्र झा स्टेडियम पहुंचे. जहां उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों के एकत्रीकरण कार्यक्रम के तहत स्वयंसेवक व मिथिला के बुद्धिजीवियों को संबोधित किया. वहीं इधर संघ प्रमुख के संबोधन को लेकर स्वयंसेवकों में भारी उत्साह देखा गया लोगों की भीड़ सुबह से मैदान में डटी रही. लोगों को संघ प्रमुख के संबोधन व मार्गदर्शन का भी बेसब्री से इंतजार था.
सर संघचालक भागवत अपनी दो दिवसीय यात्रा के तहत रविवार की दोपहर 1:15 पर दरभंगा पहुंचे थे. यहां उन्होंने दरभंगा के महाराज डॉ कामेश्वर सिंह के पौत्र कुमार कपिलेश्वर सिंह के निवास स्थान रामबाग में स्वयंसेवकों के साथ सांगठनिक बैठक की. उसके बाद रात्रि विश्राम भी कुमार कपिलेश्वर के रामबाग पैलेस में ही किया. स्वयंसेवकों के नगर एकत्रीकरण व बुद्धिजीवियों के संबोधन के लिए तमाम तैयारियां रविवार की देर रात में ही पूरी कर ली गई थी. कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. अनाधिकार लोगों के प्रवेश को परिसर के अंदर वर्जित रखा गया है.